आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
मध्य जिला के प्रसाद नगर थाना पुलिस ने कुख्यात अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य अब्दुल्ला को प्रसाद नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपित लखनऊ के कुख्यात तस्कर मुजफ्फर लारी के निर्देश पर दिल्ली-एनसीआर व उत्तर प्रदेश के बदमाशों को हथियार व कारतूस मुहैया करता था। विगत डेढ़ साल में उसने 100 से अधिक पिस्टल व भारी संख्या में कारतूस बेचने का दावा किया है। अब्दुल्ला को लारी प्रति पिस्टल पांच हजार रुपये कमीशन देता था।
डीसीपी मध्य जिला श्वेता चैहान के मुताबिक अब्दुल्ला मूलरूप से हापुड़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। डेढ़ साल पहले अपना घर छोड़कर वह लखनऊ चला गया था वहां उसकी मुलाकात मुजफ्फर लारी से हुई। उसका पिस्टल सप्लाई करने का धंधा है। लारी के उच्च जीवन शैली से प्रभावित होकर अब्दुल्ला ने उसके लिए तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। अब्दुल्ला के पास से 7.62 बोर की चार पिस्टल बरामद की गई।

मुजफ्फर लारी उससे संपर्क करता था और पिकअप प्वाइंट की जानकारी देता था

प्रसाद नगर थाने में तैनात एसआई गौरव को सोमवार को सूचना मिली कि हथियारों का थोक सप्लायर अब्दुल्ला प्रसाद नगर के झील पार्क के पास पिस्टल आपूर्ति करने आने वाला है। एसीपी विदुषी कौशिक व थानाध्यक्ष राम नारायण के नेतृत्व में हवलदार एमपी सिंह, अंकुश पाठक की टीम ने सोमवार रात करीब 11.40 बजे झील पार्क के पास से अब्दुल्ला को दबोच लिया। उसके पास से चार पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह लखनऊ का रहने वाले सरगना मुजफ्फर लारी उर्फ दादा के लिए काम करता है। मुजफ्फर लारी उससे संपर्क करता था और पिकअप प्वाइंट की जानकारी देता था, जहां से वह पिस्टल लेकर उसके बताए जगहों पर बदमाशों को पिस्टल व कारतूस आपूर्ति कर देता था। अब्दुल्ला के पास से बरामद चारों पिस्टल मुजफ्फर लारी ने उसे दो जुलाई को लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर मुलाकात कर सौंपी थी। उसके निर्देश पर वह प्रसाद नगर झील पार्क के पास बदमाशों को पिस्टल पहुंचाने आया था, जहां से उसे दबोच लिया गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन