आज समाज डिजिटल, Internet Speed Booster Device : अक्सर देखा जाता है कि WiFi Router लगाने के बाद भी कई बार इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं मिलती है। ऐसे में आपको काफी परेशानी होती है। ऐसे में यदि आप अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ऐसी डिवाइस के बारे में बता रहे हैं जिसे WiFi में लगाने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ जाती है।
दरअसल, आजकल लगभग हर घर में WiFi Router लगे होते हैं। खासकर कोरोना काल आने के बाद जब से वर्क फ्रॉम होम हुआ है तब से इनका इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। एक WiFi Router से कई सारे मोबाइल कनेक्ट हो जाते हैं और टीवी भी इससे देखा जा सकता है।
या फिर जब घर ज्यादा बड़ा होता है तो वाईफाई की रेंज काफी कम हो जाती है, ऐसे में लोग अपने रिचार्ज प्लान में ज्यादा स्पीड करवाते हैं, इसके बावजूद स्पीड नहीं मिल पाती है। ऐसी समस्या से निपटने के लिए आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ाने के काम आता है।
यह वाईफाई की स्पीड को इतना तेज कर देता है कि घर में चाहे 10 कमरे भी क्यों ना हो हर कमरे में एक जैसी इंटरनेट स्पीड मिले। साथ ही ये WiFi Range Extender के तौर पर भी काम करता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि घर में WiFi कनेक्शन लगा हुआ हो।
Internet Speed Booster Device
इस डिवाइस को वाईफाई एक्सटेंडर कहते हैं। पहले इनका मिलना बहुत मुश्किल होता था लेकिन अब ये मार्केट में अब बेहद ही आम हो गए हैं। मार्केट में वाईफाई एक्सटेंडर के कई ऑप्शन मौजूद है और आप अपने घर के साइज और कमरों की संख्या के हिसाब से इनके अलग-अलग ऑप्शंस में से अपना पसंदीदा ऑप्शन चुन सकते हैं।
आकार में ये किसी मॉस्किटो रेपेलेंट मशीन जैसा होता है जिसे बस आपको पावर सॉकेट में प्लगइन करना होता है। जैसे ही इसे आप ऑन करेंगे तो अपने आप ही वाईफाई की स्पीड बढ़ने लगती है और घर के हर हिस्से में एक जैसी हो जाती है।
वाईफाई एक्सटेंडर डिवाइस (Gazette News)
यदि आप इस डिवाइस को लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी कीमत बाजार में 1500 से लेकर 4000 रुपए तक है। इनमें बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता है लेकिन जितना बड़ा साइज होता है उतना ही ज्यादा सिग्नल ये बूस्ट कर सकते हैं। आप अपने घर के हिसाब से एक वाईफाई एक्सटेंडर चुन सकते हैं। ये डिवाइस वाईफाई की रेंज को बूस्ट करने के साथ-साथ ये सिगनल इंटरफेरेंस को भी खत्म करता है।
ये भी पढ़ें : Australia Vs South Africa Test Series
ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल
ये भी पढ़ें : विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रैलिंग से टकराकर कार में लगी आग
ये भी पढ़ें : कल होगा वानखेड़े स्टेडियम में, हार्दिक पांड्या कप्तान, जानिए दोनों टीमों की प्लेगइंग 11
Connect With Us: Twitter Facebook