Punjab Farmers Protest: अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद

0
106
Punjab Farmers Protest: अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद
Punjab Farmers Protest: अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद

पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार ने लिया फैसला
कांग्रेस नेता व पहलवान बजरंग पूनिया भी आज पहुंचेंगे शंभू बार्डर पर
Punjab Farmers Protest (आज समाज) अंबाला: मांगों को लेकर पंजाब के किसानों द्वारा आज फिर से शंभू बार्डर से दिल्ली कूच करने का फैसला लिया गया है। किसान इससे पहले दो बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके है। लेकिन हरियाणा पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों बार किसानों को वापस लौटना पड़ा। आज फिर दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए शंभू बार्डर से रवाना होगा।

किसानों को दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार नें अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद सेवा को बंद करने का फैसला किया है। इंटरनेट सेवा 18 दिसंबर बंद रहेगी। ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी। यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किया है। वहीं आज शंभू बॉर्डर पर कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया भी पहुंचेंगे।

इन गांवों में बंद किया गया इंटरनेट

अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में किसी प्रकार की 2जी, 3जी, 4जी, 5जी फोन की इंटरनेट सेवाएं नहीं चलेंगी।