पंजाब में इंटरनेट पाबंदी 21 मार्च तक बढ़ी, अमृतपाल की तलाश जारी

0
294
Internet Ban in Punjab Extended

आज समाज डिजिटल, Internet Ban in Punjab Extended : पंजाब में 3 दिन से अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए हजारों की तादाद में पुलिस सड़कों पर है और जगह जगह छानबीन कर रही है। अभी तक अमृतपाल सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इसी बीच पंजाब में अमन और शांति बनी रही, इस कारण पंजाब में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी को 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है।

पंजाब सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग की तरफ से कहा गया कि जनता के हित में पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 21 मार्च (12:00 घंटे) तक निलंबित कर दी गई है। वारिस पंजाब दे संगठन के नेताओं पर कार्रवाई को देखते हुए 18 मार्च से ही पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद है।

पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। इस कारण जालंधर के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। 1 लाख कैश और पिस्टल भी बरामद हुई। पुलिस ने अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अमृतपाल को अदालत में पेश करने के लिए वारिस पंजाब दे के कानूनी सलाहकार इमान सिंह खारा ने रविवार को हाईकोर्ट में अपील की। जस्टिस एनएस शिखावत के आवास हुई सुनवाई के बाद पंजाब सरकार से 21 मार्च तक जवाब मांगा गया है।

बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ न केवल पंजाब के कुछ इलाकों में खालिस्तानी समर्थकों में रोष है बल्कि लंदन में भी इसका असर देखने को मिला है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में बीते दिन लंदन में भारतीय हाई कमीशन में खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 स्टार होटल में बाउंसरों ने की बिजनेसमैन से मारपीट

ये भी पढ़ें : Coronavirus Case Today 20 March : देश में आज आए 918 नए केस, डराने लगी है कोरोना की रफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us : Twitter, Facebook