• ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 25 फरवरी को हुडा सेक्टर -25 में होगा एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोज
  • कार्यक्रम के विषय “मिरेकल्स ऑफ मेडिटेशन” पर संबोधित करेंगी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शिवानी
Aaj Samaj (आज समाज),Motivational Speaker BK Shivani, पानीपत : ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 25 फरवरी को हुडा सेक्टर -25 में एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मेडिटेशन करने की विधि और मेडिटेशन से होने वाले फायदों से अवगत कराया जाएगा। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शिवानी बहन बतौर मुख्य वक्त शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम के आयोजन एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी के संदर्भ में मॉडल टाऊन स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेंद्र पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें सबजोन इंचार्ज राजयोगिनी बी.के. सरला दीदी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में न केवल योग से जुड़े अनेक गहरे रहस्य स्पष्ट किए जाएंगे, अपितु मेडिटेशन के द्वारा शांति की अनुभूति भी कराई जाएगी। दीदी जी ने आगे कहा कि भारत का प्राचीन राजयोग सबसे श्रेष्ठ योग है और इस वर्तमान तनावपूर्ण माहौल में यह बड़ा उपयोगी है।

कार्यक्रम पाइट कॉलेज के सौजन्य से किया जा रहा है

ज्ञान मानसरोवर निदेशक ब्रह्माकुमार भारत भूषण भाई ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हुडा सेक्टर-25 में मित्तल मेगा मॉल के नजदीक ग्राउंड में 25 फरवरी को सायं 5:00 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा। जिसमें समय पर पहुंचना अनिवार्य है। कार्यक्रम का विषय रहेगा “मिरेकल्स ऑफ मेडिटेशन”। जिसमें हमें आत्मज्ञान और परमात्म पहचान दोनों की प्राप्ति होगी। बीके भारत भूषण ने जानकारी में ये भी बताया कि यह कार्यक्रम पाइट कॉलेज के सौजन्य से किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान राकेश तायल और सुरेश तायल भी मौजूद रहे। राकेश तायल ने कहा कि हमारी यही शुभ आशा है कि इस कार्यक्रम से पानीपत-वासियों को बहुत लाभ होने वाला है। इसलिए शहरवासियों से हमारा विनम्र आग्रह है कि इस कार्यक्रम में जरूर पहुंचे।

रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, परंतु है बिल्कुल निशुल्क

भले कार्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है परंतु यह बिल्कुल निशुल्क रहेगा। अपने नजदीकी ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर जाकर कोई भी रजिस्ट्रेशन करवाकर इसका निशुल्क एंट्री पास ले सकता है।

कौन हैं बी.के. शिवानी?

ब्रह्माकुमारी संस्था एक विश्व व्यापी संस्था है और बीके शिवानी अमुक संस्था की मुख्य प्रवक्ताओं में से एक है। बीके शिवानी बहन अद्वितीय प्रतिभा की धनी हैं। शिवानी बहन ने देश-विदेश में जाकर भिन्न-भिन्न विषय जैसे कि माइंड मैनेजमेंट, एंगर मैनेजमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, तनाव मुक्त जीवन व खुशनुमा जीवन आदि अनेक अनेक कोर्स कराए हैं और हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है।