Aaj Samaj (आज समाज), International Youth Day,पानीपत : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले के गांव मंडी में फैला उजियारा फाउंडेशन के तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया व एक तिरंगा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में फैला उजियारा फाउंडेसन की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने कहां की युवा हर समस्या का समाधान है युवा तूफान की तरह होते हैं जो अपना निर्णय स्वयं लेती है।
अपने आप को नशे से दूर रखकर अपने लक्ष्य को केंद्रित कर कार्य करें
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने आप को नशे से दूर रखकर अपने लक्ष्य को केंद्रित कर कार्य करें। सियासत के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने इस मौके पर युवाओं को हर घर तिरंगा लहराने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की पहचान तिरंगा है तिरंगे में देश की आजादी की खुशबू है हमें तिरंगे का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह देश की पहचान है। उन्होंने सरकार की हर घर तिरंगा अभियान की प्रशंसा की और कहा कि तिरंगा राष्ट्र के गुरु का प्रतीक है यह हमें अनेकता में एकता रखने का संदेश भी देता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य जोगिंदर शास्त्री, रामपाल, पंकज, संजय आदि मौजूद रहे।
- MiG-29 UPG Fighter: श्रीनगर एयरबेस पर उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमानों का स्क्वाड्रन तैनात
- PM Address G20 Kolkata Meet: भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस
- Sri Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah Masjid Case: ईदगाह की जमीन पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट का पहली बार दावा
Connect With Us: Twitter Facebook