International Youth Day : युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग कर बना सकते हैं भारतवर्ष को विश्व का सिरमौर – मनोज गौतम

0
289
युवाओं को संबोधित करते मनोज गौतम।
युवाओं को संबोधित करते मनोज गौतम।
  • अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य है युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना
  • युवाओं में क्षमता है राष्ट्र का भविष्य बदलने की

Aaj Samaj (आज समाज),International Youth Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हमारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रोत्साहित करना, एकजुट करना, प्रेरित करना और सक्रिय करना है।युवा वह है, जो देश का भविष्य बदलने की क्षमता रखता है। जिसके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता है।लोगों को सही मार्ग पर लाने का काम करने वाला ही युवा कहलाता है।

इतिहास गवाह है कि आजादी की लड़ाई हो या कोई बड़े से बड़ा आंदोलन, युवाओं की सक्रियता से ही सफल हो पाया है। भारत विश्व का सबसे युवा देश है। हम युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करके भारतवर्ष को विश्व का सिरमौर बना सकते हैं। उक्त विचार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर टारगेट डिफेंस एकेडमी महेंद्रगढ़ पर आयोजित कार्यक्रम में सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किए।

मनोज गौतम ने युवाओं में नए जोश का संचार किया

इस अवसर पर टारगेट डिफेंस एकेडमी के चेयरमैन कैलाश दत्त शास्त्री बीडीसी मेंबर एवं संस्था के डायरेक्टर चिराग भारद्वाज ने बताया की संस्था गरीब और ग्रामीण परिवेश से आने वाले युवाओं को फीस में रियायत देकर एनडीए, एयरफोर्स और नेवी के एग्जाम में सफलता दिला चुकी हैं। कई जरूरतमंद बच्चों को तो संस्था निशुल्क भी पढ़ा चुकी है। हम बच्चों को बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल करने के लिए मोटिवेशनल शिविरों का भी आयोजन कर रहे हैं। आज मुख्य वक्ता के तौर पर मनोज गौतम ने युवाओं में नए जोश का संचार किया है। इस संबोधन से निश्चित रूप से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस अवसर पर टारगेट डिफेंस एकेडमी के फैकल्टी मेंबर रविंद्र ने बहुत विस्तार से अकादमी की तैयारी और सफल हुए बच्चों का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता मनोज गौतम को अध्यक्ष कैलाश शास्त्री, डायरेक्टर चिराग भारद्वाज, रविंदर फैकल्टी मेंबर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रवेश, प्रवीण, पुष्पेंद्र, देवेंद्र, साहिल, मुस्कान आदि काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Shiva Temple में अज्ञात लोगों द्वारा शिवलिंग पर खून डालने से ग्रामीण नाराज

यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook