International Yoga Day : जिला न्यायिक परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित

0
222
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Aaj Samaj (आज समाज),International Yoga Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला न्यायालय परिसर में आज 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योग कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल व एसीजे (एसडी) अमित सिहाग ने भी योग किया।

सही तरीके से योग किया जाए तो जल्द ही दिखता है फायदा : रजनीश बंसल

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश बंसल ने कहा कि हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहेगा तथा तनाव से छुटकारा मिलेगा। योग अगर सही तरीके से किया जाए तो इसका जल्द ही फायदा दिखने लगता है। प्रतिदिन व सही तरीके सहयोग करने पर गंभीर से गंभीर बीमारी पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।

इस मौके पर आयुष विभाग से योग प्रशिक्षक सुंदर सिंह व पवन ने योग प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता व कानूनी स्वयंसेवक, विभिन्न अदालतों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के अधिकारी ने योग किया।

यह भी पढ़ें :Theft incident in Mahendragarh : महेंद्रगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई

Connect With Us: Twitter Facebook