International Yoga Day के उपलक्ष में खंड, जिला व राज्य स्तर पर होगा योग प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
248
जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • 19 को खंड स्तर 21 को जिला स्तर व 24 को राज्य स्तर पर होगा प्रतियोगिता का आयोजन
  • जिला के प्रथम पांच विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

Aaj Samaj (आज समाज), International Yoga Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा उदय अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में खंड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर योगासन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि 19 जून को खंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर तथा 24 जून को राज्य स्तर पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 आयु वर्ग में होगी। इसमें 10 वर्ष से कम, 10 से 60 वर्ष से कम आयु तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में यह प्रतियोगिता होगी।

डीसी ने बताया कि प्रत्येक कैटेगरी के जिला के प्रथम पांच विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता योगासन खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रथम विजेता को 5 हजार रुपए, द्वितीय को 2100 सौ रुपए व तृतीय विजेता को 1000 रुपए तथा चौथे व पांचवें विजेता को 500 रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विजेताओं को यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाएगी इसलिए प्रतिभागी पंजीकरण करवाते समय बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर, बैंक आई एफ एस सी कोड व मोबाइल नंबर अवश्य दें।

यह भी पढ़ें : Illegal Weapons : अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Parivar Utthan Yojana: अंत्योदय मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग सतपाल को मुहैया करवाई गई व्हील चेयर

Connect With Us: Twitter Facebook