International Yoga Day : उपमंडलाधीश अशोक कुमार ने 21 जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों के लेकर अपने कार्यालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

0
232
उपमंडलाधीश अशोक कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली
उपमंडलाधीश अशोक कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली

Aaj Samaj (आज समाज), International Yoga Day, इन्द्री, 7 जून, इशिका ठाकुर
उपमंडलाधीश अशोक कुमार ने 21 जून को अनाज मंडी में आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों के लेकर अपने कार्यालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए संबंधित विभाग की डयूटी जिस कार्य के लिए लगाई गई है वह विभाग अपने कार्य में कोई कोताही न बरते और अन्य विभागों के साथ आपसी तालमेल व निष्ठा के साथ अपनी डयूटी करें और योग स्थल पर पीने के पानी, सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरा करें।

उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 9, 10 व 11 जून तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया जाएगा, जिसमें खंड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित पंच, सरपंचों के अलावा इच्छुक आमजन को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लें सकते हैं। इन योग शिविरों के साथ-साथ 21 जून को अनाज मंडी में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खंड के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेना सुनिश्चित करें।

योग अंतर्राष्ट्रीय को बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए

उपमंडलाधीश अशोक कुमार ने बताया कि 21 जून को सारा देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। योग भारत की प्राचीन पद्वति हैं इसलिए हमें योग अंतर्राष्ट्रीय को बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बढ़ते तनाव के कारण हम सभी ने योग को अपने जीवन में अवश्य अपनाना होगा। योग करने से मनुष्य मानसिक और शारीरिक रुप से तंदरुस्त रहता है। योग को अपने जीवन में धारण करके हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। जब शरीर स्वस्थ होगा तो निश्चिचत ही मनुष्य देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकेगा। उन्होंने कहा कि योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है जैसे योग शरीर, मन, बुद्धि व आत्मा को जोड़ता है वैसे ही आज योग विश्व को भी जोड़ रहा है।

इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें

इस मौके पर तहसीलदार आदित्य रंगा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी साहब सिंह, एसएमओ किरण गिरधर, खंड शिक्षा अधिकारी अंजु नारंग, आयुष विभाग के डॉ. संजीव कुमार, खंड उद्यान अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह, मार्किट कमेटी के सचिव दीपक सुहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : Farmer leader Rakesh Tikait : किसानों के साथ हुई घटना पर रणनीति बनाने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

यह भी पढ़ें : Cyber Crime Awareness Campaign : साईबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Connect With Us: Twitter Facebook