अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 3 दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण 13 से

0
295
international yoga day

मनोज वर्मा, कैथल:

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिलबाग सिंह ने बताया कि 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत जिला स्तर व खंड स्तर पर 13 से 15 जून तक योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार के आदेशानुसार तथा उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल के निर्देशानुसार जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों,  पुलिस विभाग के अधिकारियों व सभी विभागों के कर्मचारियों को 13 से 15 जून 2022 तक तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जाट कॉलेज के प्रांगण में प्रात: 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक प्रशिक्षण का आयोजन

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जाट कॉलेज के प्रांगण में प्रात: 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। खंड स्तर पर गुहला, कलायत, सिवन, ढांड, पूंडरी तथा राजौंद ब्लॉक में पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान व आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षकों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के पीटीआई, डीपीई व स्कूलों के विद्यार्थियों, एनसीसी एनएसएस स्काउट व गाइड कैडेट नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल, एएनएम आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सभी संस्थाओं के सदस्य गण एवं इच्छुक जनसाधारण को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण शिविर प्रार्थना के साथ शुरू होंगे, जिसके बाद ग्रीवा चालन, सकंद संचालन, कटी संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन उत्तानमंडूक आसन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंध आसन उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, क्रिया, नाड़ी शोधन, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम एवं शांभवी मुद्रा में ध्यान का अभ्यास किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल