राज चौधरी,पठानकोट
International Women’s Day Celebrated At RRMK Arya Mahila Mahavidyalaya : आर.आर.एम.के आर्य महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रिंसीपल डॉ. गुरमीत कौर की अध्यक्षता एवं जिला अफसर सुरेश मेहता, राजेश कुमार खोज भाषा अफसर की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर श्रीमति संतोष राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका डॉ.रुपिन्द्रजीत कौर गिल ने बखूबी निभाई।
सभी छात्राओं ने बढ़ चढक़र लिया भाग (International Women’s Day Celebrated At RRMK Arya Mahila Mahavidyalaya)
इस अवसर पर भाषण, काव्य व गायन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया और अपनी प्रतिभा को उजागर किया। तत्पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भाषा विभाग की ओर से उपस्थित महान शख्सियतों संतोष राणा, स्नेह जोशी, प्रिंसीपल डॉ.गुरमीत कौर, डॉ.रुपिन्द्रजीत कौर गिल, पूनम ज्योत, राज ठाकुर, अनुराधा बाला को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अलग अलग प्रतियोगिता में इस प्रकार रहे प्रथम (International Women’s Day Celebrated At RRMK Arya Mahila Mahavidyalaya)
प्रिंसीपल गुरमीत कौर ने छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने व सशक्त होने की प्रेरणा दी। वहीं डॉ.रुपिन्द्रजीत कौर गिल ने भी छात्राओं को पढ़ लिखकर अपनी जिंदगी में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में रितू ने प्रथम, अंजू ने दूसरा, सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। काव्य प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, प्रीति ने दूसरा, काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। (Latest Pathankot News) गायन प्रतियोगिता में मलिका और सोनिया ने प्रथम, चाहत ने दूसरा व कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रिँसीपल डॉ.गुरमीत कौर व अतिथियों की ओर से सम्मान चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।
Read Also : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए दी गई बजट में कई सौगातें : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा Minister Of State Kamlesh Dhanda Statement Of International Women’s Day