अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को होगा राज्य स्तरीय समारोह

0
255
International Women's Day
International Women's Day
  • सभी तैयारियां मुकम्मल, करीब 12 हजार महिलाओं के शामिल होने की संभावना
  • समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि, उत्कृष्ठ उपलब्धियों के लिए महिलाओं को अवार्ड देकर करेंगे पुरस्कृत
    प्रवीण वालिया, करनाल 9 मार्च :

उपायुक्त अनीश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार 10 मार्च को नई अनाज मंडी करनाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया।

करीब 12 हजार महिलाओं के शामिल होने की संभावना

इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 12 हजार महिलाओं के पहुंचने की सम्भावना है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं शामिल रहेंगी। समारोह में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

दौरे के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त अमनीत पी. कुमार, निदेशक मोनिका मलिक, संयुक्त निदेशक डॉ. राजबाला कटारिया तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया, एमडी शुगर मिल डॉ. पूजा भारती, नगराधीश अमन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला तथा सभी सीडीपीओ मौजूद रहे।

समारोह में मुख्यमंत्री होंगे मुख्यातिथि

इस मौके पर उपायुक्त अनीश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राज्य स्तरीय समारोह की जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री कमलेश ढांडा, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेगी। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अवार्ड देकर पुरस्कृत तथा सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से समारोह स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समारोह स्थल की भव्य साज सज्जा के साथ-साथ महिलाओं के बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, सुलभ शौचालय तथा उनके आने-जाने की व्यवस्था तथा जलपान की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे, अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि समारोह की कवरेज के लिए मीडिया के लिए अगले से बैठने की व्यवस्था की गई है।

इन पुरस्कारों से उपलब्धियों हासिल करने वाली महिलाओं को किया जाएगा पुरस्कृत-

महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त अमनीत पी. कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा सरकार द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये की राशि, इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये, लाईफ टाईम अचीवर्स अवार्ड के तहत 51 हजार रुपये, एएनएम, नर्स/महिला एमपी डबल्यू पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपये, महिला खिलाड़ी को 21 हजार रुपये, सरकारी कर्मचारी को 21 हजार रुपये, सामाजिक कार्यकर्ता को 21 हजार रुपये तथा महिला उद्यमी को 21 हजार रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित जाएगा।

यह भी पढ़ें : उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने दी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

Connect With Us: Twitter Facebook