इशिका ठाकुर , करनाल:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कृत

करनाल अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने 10 मार्च को करनाल की नई अनाज मंडी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड देकर किया जाएगा पुरस्कृत

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री कमलेश ढांडा सहित जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 10 हजार महिलाओं के पहुंचने की सम्भावना है।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित तैयारियों को समय रहते पूरा करे, कहीं पर भी कोई कमी नही छोडे। समारोह स्थल पर साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल, सुलभ शौचालय, बैठने की अच्छी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा समारोह स्थल की साज-सजा भव्य ढग़ से की जाएं। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि वह समारोह स्थल के नजदीक पार्किंग का भी प्रबंध करवाएं।

इस अवसर पर विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, नगराधीश अमन कुमार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियन्ता परविन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने दी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

Connect With Us: Twitter Facebook