प्रवीण वालिया,करनाल:
International Women’s Day : आज “अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर महिला पुलिस थाना करनाल में महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर करनाल की मेयर श्रीमती रेणू बाला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। सबसे पहले महिला निरीक्षक किरण प्रबंधक थाना रामनगर करनाल द्वारा मुख्य अतिथि मेयर रेणू बाला, एएसपी इन्द्री श्रीमती हिमाद्री कौशिक व उपस्थित सभी छात्राओं व महिलाओं का स्वागत किया गया और इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, करनाल की छात्राओं ने केक काटकर इस प्रोग्राम की शुरूआत की।
महिलाओं के अधिकारों के बारे में किया जागरूक (International Women’s Day)
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सहित अधिकतर अतिथि महिलाओं ने अपने विचार रखे और महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूक किया व उनकी उपलब्धिओं को स्कूली छात्राओं व उपस्थित सभी महिलाओं के साथ सांझा किया। प्रोग्राम में उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को संबोधित करते हुये एएसपी श्रीमती हिमाद्री कौशिक ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य महिलाओं के प्रति सम्मान और उनको समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना है, महिलाओं को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। उन्होने बताया कि इस समय हम सब ऐसी जगह पर हैं जहां पर कल्पना चावला पैदा हुई थीं। जिन्होने अंतरिक्ष की दुनिया में उपलब्धि हासिल करके करनाल के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया था। जो विश्व भर की महिलाओं के लिये एक प्रेरणा स्त्रोत है।
महिला थाना देता है प्रेरणा : मेयर श्रीमती रेणू बाला (International Women’s Day In Karnal)
आज के दौर में महिलाऐं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है। महिलाऐं प्रत्येक क्षेत्र में पूरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं और अपना व देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होने देश व विश्व की ऐसी महिला हस्तियों के बारे में भी बताया जिन्होने महिला होते हुये भी बहुत बडे-बडे काम किये और उसमें उपलब्धि हासिल की थी। उन्होने महिला थाना करनाल के बारे में बताया कि करनाल का महिला थाना उन्हें प्रेरणा देता है।
क्योंकि इस थाने में पूरी महिला पुलिस की टीम रोजाना नई ऊर्जा व जोश के साथ अपने काम को बेहतर तरीके से, ईमानदारी से व गंभीरता के साथ करती है। प्रोग्राम में उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को एएसपी द्वारा महिला थानों के फायदे, डायल-112, दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जागरूक किया गया और आपातकाल स्थिती में इनसे मदद लेने बारे भी जागरूक किया गया।
मेयर श्रीमती रेणू बाला महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने की करी बात ( International Women’s Day)
इस अवसर पर मेयर श्रीमती रेणू बाला ने भी छात्राओं व उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज महिलाऐं प्रत्येक क्षेत्र में व उच्च पदों पर आसिन होकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने व उनके ऊपर होने वाले अत्याचारों से निजात दिलाने के लिये सरकार समय-समय पर योजनाएं लेकर आती रहती हैं, जिनका फायदा उठाकर प्रत्येक महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है।
इस अवसर पर मीडियाकर्मी मौजूद रहे (Latest Karnal News)
इस अवसर पर मेयर श्रीमती रेणू बाला, एएसपी इन्द्री श्रीमती हिमाद्री कौशिक, प्रिंसिपल डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल करनाल श्रीमती सुमिता अरोडा, पार्षद मेघा भण्डारी, पार्षद रजनी, लीगल ऐड काउंसलर की टीम, सोशल वर्कर श्रीमती हरविन्द्र कौर, एसएचओ थाना रामनगर श्रीमती किरण, एसएचओ महिला थाना करनाल श्रीमती रेखा रानी व महिला थाने की पुरी टीम, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राऐं, समाज की अन्य महिलाऐं, करनाल सूजूकी मोटर कम्पनी की टीम व करनाल के मीडियाकर्मी मौजूद रहे।