International Space Station: सुनीता विलियम्स की वापसी का टाइम और खिंचा, आंखों में आने लगी दिक्कत

0
119
International Space Station सुनीता विलियम्स की वापसी का टाइम और खिंचा, आंखों में आने लगी दिक्कत
International Space Station : सुनीता विलियम्स की वापसी का टाइम और खिंचा, आंखों में आने लगी दिक्कत

NASA Updates on Sunita Williams & Butch Wilmore, (आज समाज), वाशिंगटन: दो महीने से ज्यादा समय से बोइंग स्टारलाइनर स्पेस स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स व साथी बुच विल्मोर को लेकर ताजा अपडेट आया है। बता दें कि इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी  नासा की ओर से महज 8 दिन के लिए स्पेस स्टेशन में भेजा गया था लेकिन अब तक उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं।

विभिन्न कयासों व प्रयासों के बीच नासा ने कुछ दिन पहले कहा था कि अभी उनके लौटने में समय लगेगा, लेकिन इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीता विलियम्स की आंखों में दिक्कत आ रही है और उन्हें देखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बोइंग के स्टारलाइनर पर सुनीता और विल्मोर के की वापसी में कुछ दिक्कतें आ गई थीं जिसके बाद उनकी वापसी लंबी टलती जा रही है।

यूं तो बोइंग अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन जैसे आप्शन्स पर विचार कर रहा है,लेकिन  ताजा अपडेट के मुताबिक 58 साल की सुनीता विलियम्स को आंखों से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं। दरअसल यह स्थिति जैसा कि कहा जाता है कि आमतौर पर माइक्रोग्रैविटी के संपर्क में लंबे समय तक रहने के कारण होती है।

हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्पेश मिशन में अंतरिक्ष यात्रियों को रेडियेशन से जुड़े जोखिम तो होते ही हैं। साथ ही  उनके शरीर पर शून्य गुरुत्वाकर्षण का असर भी होता है। घोर अकेलेपन से मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। विलियम्स और विल्मोर ने जून 2023 में ISS की यात्रा शुरू की थी।