जगदीश, Nawanshahr News: इंटरनेशनल म्यूजियम डे के मौके पर बंगा के गांव खटकड़कलां में स्थित क्रान्तिवीर बलिदानी योधाा आजम सरदार भगत सिंह के स्मारक व संग्रहालय में बंधा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भ्रमण किया तथा म्यूजियम को देखा ।
ये भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित
म्यूजियम में रखी सरदार भगत सिंह से सम्बन्धित वस्तुएं
चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जस्सोमजारा के बच्चों ने प्रिंसिपल सुखदेव सिंह रानू की देखरेख में म्यूजियम का भ्रमण किया ।बच्चों ने म्यूजियम में रखी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह से सम्बन्धित वस्तुएं तथा क्रान्तिकारी आन्दोलन से जुड़ी हुई विभिन्न विभिन्न सामग्री को देखा । इसके अलावा श्रेय दिया जब सरदार भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह, दादा अर्जुन सिंह ,चाचा अजीत सिंह, माता विद्यावती ,चाची जीत कौर, माता दादी दलीप कौर , समेत उनके भाई तथा बहनों को भी नमन किया ।इसके अलावा खटकड़ कलां गांव का भ्रमण किया तथा सोलर प्वाइंट के अलावा आजम सरदार भगत सिंह की पार्क में खेलकूद की । इसके साथ ही बलिदानी भगत सिंह के पैतृक घर में रखी चीजों को निहारा ।
बच्चों ने खटकड़ कलां म्यूजियम का किया दौरा
इसके अलावा बंगा के सतलुज पब्लिक स्कूल सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, स्वामी रूप चंद जैन पब्लिक स्कूल ,सेंट्रल पब्लिक स्कूल , सरकारी प्राइमरी स्कूल खटकड़कलां, सरकारी मिडल स्कूल खटकड़कला, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खटकड़कलां, सरकारी हाईस्कूल खटकड़कलां , सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल काहमा , सरकारी प्राइमरी स्कूल जींदोवाल, खमाचों थांदियां , सरकारी प्राइमरी स्कूल चुनागरा के बच्चों ने खटकड़ कलां म्यूजियम का दौरा किया ।
ये भी पढ़ें : रांहो नगर कौंसिल में काम कर रहे सफाई मजदूरों की यूनियन अलग से बनेगी: सरदारी लाल
ये भी पढ़ें : साढ़े चार माह में 28 झपटमारी, सेक्टरों में छह वारदात हुई
ये भी पढ़ें : प्रवासी मजदूर जल्द हटाएं अतिक्रमण : सम्पदा अधिकारी सुमित सिहाग