करनाल में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हाकी एस्ट्रोट्रफ ग्राऊंड : डी.सी.

0
405
International level hockey astrotroph ground
International level hockey astrotroph ground

प्रवीण वालिया, करनाल :
डी.सी.  निशांत कुमार यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए गप्पू वाला बाग में हाकी का मैदान अगले दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हाकी एस्ट्रोट्रफ ग्राऊंड करनाल में बनाने के लिए जगह की तलाश जारी है। जैसे ही जगह उपलब्ध होगी तुरंत कार्य शुरू हो जाएगा ताकि जिले के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिल सके। डीसी कर्ण स्टेडियम में भारतीय हाकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर हाकी कोच बृजभूषण व सीनियर हाकी खिलाड़ी गौरव चौधरी व सीनियर कोच सत्यवीर की ओर से लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। उपायुक्त ने करनाल जूनियर हाकी टीम के तीन उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को खेल विभाग की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि भारतीय पुरुष हाकी टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने 41 साल के सूखे को खत्म करते हुए भारत को हाकी में ब्रान्ज मेडल दिलाया है। ओलिंपिक में भारत की हाकी टीम को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था, जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने गोल्ड जीता था।

टीम इंडिया ने ब्रान्ज मेडल मैच में जर्मनी को 5-4 से हरा दिया। इसको लेकर पूरे देश में जशन का माहौल है, विशेषतौर से हरियाणा सरकार द्वारा अपने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार की ओर से ओलम्पिक में पदक विजेता हाकी खिलाड़ियों को अढाई-अढाई करोड़ रूपए की ईनाम राशि के साथ-साथ खेल विभाग में नौकरी और कंसेशनल रेट पर एचएसवीपी के प्लाट देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि हाकी भारत का राष्ट्रीय खेल है। विशेषतौर से हरियाणा, पंजाब से इस खेल में ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभागिता करते हैं जोकि हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खेलों में हमारे देश की बेटियां भी पीछे नहीं है, वे भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके मेडल हासिल कर रही हैं और देश का परचम लहरा रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस तरह भारतीय हाकी टीम ने कांस्य पदक जीता है, महिला हाकी टीम भी अवश्य पदक जीतकर आएगी। उन्होंने कहा कि अब खेलों में भी बच्चों के लिए अच्छा कैरियर बनाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में खेल के क्षेत्र में अच्छी तरक्की हो रही है और वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी इससे भी अच्छा प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करेंगे