• अंर्तराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की खिलाड़ी मधु कुमारी ने गोल्ड मेडल जीत कर पहुंची करनाल
    इब्रो इंडिया के कर्यालय में किया जोरदार स्वागत

Aaj Samaj (आज समाज),International kick Boxing Competition,करनाल,21 फरवरी, इशिका ठाकुर : दिल्ली में पिछले दिनों आयोजित की गई अंर्तराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की खिलाड़ी मधु कुमारी ने गोल्ड मेडल जीत कर पहली बरीयता प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में 27 देशों के खिलाडियों ने भाग लिया। इस खिलाड़ी को इब्रो इंडिया ने बेटी खिलाओ अभियान के तहत प्रमोट किया। इससे पहले मधु ने पुर्तगाल में हुइ सीनिया वल्र्ड किक बॉक्सिंग चैम्पियन शिप में नौवीं रैंक मिली थी। उससे पहले इटली में हुई वल्र्ड चैम्पियन शिप किक बॉक्सिंग जूनियर बर्ग में उसको तीसरी रैंक मिली था। स्वर्ण पदक जीतने के बाद बुधवार को मधु करनाल स्थित इब्रो इंडिया के कार्यालय में पहुंची। जहां पर कार्यालय प्रमुख श्रवण कुमार तथा एचआर हेड यश कुमार ने उसे सम्मानित किया।

इस अवसर पर मधु ने कहा कि उसका टारगेट ओलिम्पिक में खेलना हैं। उसने बताया कि इससे पहले वह आल इंडिया यूनीवर्सिटी खेल जो मेरठ में होने हैं। उसके बाद अंतराष्ट्रीय मुकाबले होना हैं। उसके बाद थईलैंड में होने हैं। उसकी तैयारी कर रही हैं। वह एशियाड और कामनवैल्थ खेलों को लेकर भी तैयारी कर रही हैं। उसने बताया कि सरकार द्वारा नवोदित खिलाडियों को मदद नहीं की जाती हैं। उसने कहा इब्रो इंडिया ने उसकी हर संभव मदद की हैं। उसने बताया कि पिछले पांच सालों में उसने बीस से अधिक स्वर्ण पदक जीते हैं। इस अवसर पर उसके कोच जसवंत ने कहा कि सरकार यदि मदद नहीं करे तो खिलाडिय़ों का हौंसला टूटता है। उसने बताया कि मधु एक अति समान्य परिवार से हैं। उसके बाद उसका जुनून उसे आगे ले जा रहा हैं।

इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख श्रवण कुमार ने बताया कि इब्रो इंडिया समाजिक सरोकार के कार्यों को लगातार आगे बढा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान समाज के हर बर्ग की सहायता के लिए आगे रहता हैं। उन्होंने बताया कि उनका संसथान बेटी बचाओ बेटी खिलाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक रह रहा हैं। इस अवसर पर एचआर हेड यश कुमार ने बताया कि उनका भी यह पव्रयास राहता हैं कि नवोदित खिलाडिय़ों की यथा संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान कई प्रकार के सामाजिक कार्य कर रहा हैं। इस अवसर पर संथान पहुंचने पर किक इंटरनलैशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी मधुू तथा उनके कौच का जोरदार स्वागत किया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook