• आस्ट्रेलिया की संसद एवं अन्य स्थानों पर गीता जयंती उत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे
  • गीता के प्रचार-प्रसार के लिए हर साल अलग-अलग देशों में आयोजित हो रहे कार्यक्रम
    Aaj Samaj, (आज समाज),International Gita Mahotsav, प्रवीण वालिया, करनाल :
    गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है और हरियाणा सरकार की ओर से गृह मंत्री अनिल विज पूरे कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज गृह मंत्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पर पहुंचे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का गृह मंत्री अनिल विज ने स्वागत किया और उन्हें शॉल भेंट कर आर्शीवाद लिया।

लगभग 70-80 संस्थाएं मिलकर कर महोत्सव आयोजित कर रही है

पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि आस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव के दौरान आस्ट्रेलिया की संसद में एवं अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भगवत गीता संदेश को लेकर बड़ा सेमीनार भी आयोजित होगा। आस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव एक सरकारी उत्सव नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया की लगभग 70-80 संस्थाएं मिलकर कर महोत्सव आयोजित कर रही है और हरियाणा सरकार व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का प्रोत्साहन उसके साथ है। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2016 में प्रारंभ हुआ और भगवत गीता पूरे विश्व की प्रेरणा है।

आस्ट्रेलिया में चौथा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

इसीलिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से निर्णय लिया गया था कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव भारत से बाहर अन्य देशों में मनाया जाए जिससे भगवत गीता को वैश्विक पहचान मिले और यह विश्व के सामने आ सके। इससे पहले मॉरिशियस, इंग्लैंड और कैनेडा में भी गीता महोत्सव हो चुके हैं और अब चौथा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आस्ट्रेलिया में हो रहा है। इससे पहले, गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंचे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का स्वागत गृह मंत्री अनिल विज के साथ उनके भाई कपिल विज, भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, अजय बवेजा, रवि चौधरी, काकू दास, संजीव वालिया, विनीत जैन, खुर्शीद आलम दीपक भसीन, रमन अग्रवाल एवं अन्य ने किया।

गीता के प्रचार-प्रसार के लिए अलग-अलग देशों में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम : गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गीता का प्रचार-प्रसार करने के लिए हर साल अलग-अलग देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इस साल आस्ट्रेलिया में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उनके अलावा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज और अन्य लोग भी महोत्सव में जा रहे हैं। हरियाणा सरकार की ओर से वह प्रतिनिधत्व करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आस्ट्रेलिया 25 अप्रैल को जाएंगे और 2 मई को वापस आएंगे।

यह भी पढ़ें : Summer Glow: ऑयली व बेजान स्किन को कहें अलविदा अपनाएं ये 6 असरदार होममेड फेस पैक

यह भी पढ़ें :ADC Dr. Vaishali Sharma: स्वच्छता से ही किया जा सकता है मलेरिया को समाप्त – एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook