- डॉ. अर्चना गुप्ता ने जेल के बंदियों को दिलाई सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की शपथ
Aaj Samaj (आज समाज),International Gita Mahotsav 2023, पानीपत : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के अंतर्गत पानीपत के जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला जेल में गीता पाठ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जेल में बंद बंदियों ने ना केवल भक्ति भाव से गीता पाठ किया बल्कि उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने सकारात्मक सोच के साथ लोगों का जीवन में आगे बढ़ने की शपथ दिलाई। गीता पाठ कार्यक्रम में उपस्थित जेल बंदियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जेल में आया कोई बंदी किसी छोटी गलती के कारण बंद होगा, कुछ लोग किसी बड़ी गलती के कारण यहां बंद होंगे, हमें सदविचारों के साथ ही जीवन की दिशा बनानी चाहिए। जितने हमारे विचार अच्छे होंगे उतना ही हमारा जीवन भी अच्छा होगा। उन्होंने बंदियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम आज से प्रण लें कि जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और जितना हो सकेगा हम समाज के लिए अच्छा करेंगे।
जेल बंदियों के साथ जमीन पर बैठकर किया गीता पाठ
इससे पूर्व जीओ गीता की टीम के सदस्यों ने अनिल मदान के नेतृत्व में गीता पाठ करवाया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने जमीन पर बैठकर गीता पाठ किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक देवी दयाल, पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, डीएसपी गीता रानी, डीएसपी दीपक हुड्डा, जिला स्काउट्स के अध्यक्ष गुलाब पांचाल, जीओ गीता संस्था से जुड़े रविन्द्र सैनी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Connect With Us: Twitter Facebook