International Gita Mahotsav 2023 : गाँव मे न बिजली न शिक्षा लेकिन अपने हाथों से बनाई हुई दोकरा कलाकृतियों को पहुंचा रहे देश के कोने-कोने तक

0
176
International Gita Mahotsav 2023
International Gita Mahotsav 2023
Aaj Samaj (आज समाज), International Gita Mahotsav 2023, करनाल,13 दिसंबर, इशिका ठाकुर 
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं जिसको लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं वही उड़ीसा के कालाहांडी जिले से महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाई गई कला का प्रदर्शन भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में किया जा रहा है यहां पर दोकरा कला के पीतल से बनाई हुई मूर्तियां की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

 गांव में ना बिजली न शिक्षा लेकिन अपने हाथों से बनाई हुई दोकरा कला को प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय स्तर पर

 जहां भारत सरकार डिजिटलकरण पर जोर दे रही है वही एक ऐसा गांव भी है जिसमें अभी तक ना ही बिजली पहुंची है और ना ही वहां पर शिक्षा के लिए पर्याप्त साधन है लेकिन वहां की महिलाओं ने अपनी कला के बदौलत बिना बिजली और बिना शिक्षा के भी अपने आप को और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का काम किया. शिल्पकार बूटा कोनसारी ने बताया कि वह उड़ीसा कालाहांडी जिले के गांव कांकेरी के रहने वाले हैं  उनका गांव जंगलों से लगता हुआ है जहां चारों तरफ पहाड़ियों से उनका गांव गिरा हुआ है अभी तक उनके गांव में ना ही बिजली आई है और ना ही उनके गांव में अभी तक कोई भी पढ़ाई के लिए स्कूल बनाया गया है इतना ही नहीं वहां पर अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र भी छोटे बच्चों के लिए भी स्थापित नहीं किए गए हैं,
गांव में कुछ लोग फोन रखते हैं लेकिन नेटवर्क तक नहीं आता और  वहां पर बिजली न होने के चलते फोन चार्ज करने की भी बड़ी समस्या होती है, लेकिन उनके गांव की महिलाओं के द्वारा बनाई गई दोकरा कला खूब देश के सभी राष्ट्रीय लेवल के कार्यक्रमों या मेलों में एक अलग पहचान दिलाई है.  जिसके चलते गांव की महिलाएं काफी जुनून के साथ इस कला में लगी हुई हैं और अपने रोजी-रोटी कमा रही हैं. स्कूल में पढ़ाई करने के लिए उनको अपने गांव से करीब 10-12 किलोमीटर दूसरे गांव में जाना पड़ता है जहां पर जाकर उनके गांव के लोग पढ़ाई करते हैँ.

महिलाओं का स्वयं सहायता समूह कर रहा इस कला पर काम

 उन्होंने बताया कि उनके गांव में यह कल पिछले तीन-चार दशकों से है लेकिन उनकी कला को बाहर लोगों तक पहुंचने में उनका काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा ,  कुछ सामाजिक संस्थाएं उनके गांव में आई थी और उन्होंने उनकी कला की काफी सराहना की और उन्होंने उनको राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में काफी सहायता की. शुरुआती समय में सिर्फ उड़ीसा राज्य के लिए ही कलाकृति तैयार की जाती थी लेकिन जैसे-जैसे वह इस पर और अधिक काम करते गए तो वह अब बड़े स्तर पर मूर्तियां तैयार करते हैं. स्वयं सहायता समूह को सिर्फ 10 महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए था लेकिन अब उनके साथ और भी गांव की काफी महिलाएं जुड़ी हुई है जो इस पर काम कर रही हैं.

 दोकरा कला से पीतल से बनाई जाती है मूर्तियां, आदिवासी का दिखाते हैं कल्चर

उन्होंने बताया कि हमारी दोकरा कला सिर्फ हमारे राज्य उड़ीसा में हमारे गांव के पास ही है उन्होंने कहा कि वह अपने दोकरा कला में पीतल से मूर्तियां बनाते हैं जिसमें वह देवी देवताओं सहित जंगल से संबंधित पशु पक्षी, जानवर  और आदिवासियों की संस्कृति को अपनी आर्ट के जरिए दर्शाते हैं. कुछ समय पहले उनका गांव भी आदिवासी क्षेत्र में ही शामिल था लेकिन थोड़ा सा बदलाव होने के चलते अब वह आदिवासियों की जिंदगी छोड़कर दूसरे लोगों की तरह रहने लगे हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनका कल्चर वही है जिसको वह अपनी कलाकृतियों के जा रही है दर्शाने का काम करते है,  उनका गांव चारों तरफ से पहाड़ियों से गिरा हुआ है और चारों तरफ जंगल ही जंगल है गांव में आने तक अभी तक पक्के रास्ते नहीं बनाए गए हैं जिसके चलते उनकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गांव की महिलाओं ने अपनी कला से राष्ट्रीय स्तर पर गांव को दिलाई पहचान

उन्होंने बताया कि आज से कुछ दसको पहले उनके गांव को कोई भी नहीं जानता था लेकिन उनके गांव की महिलाओं ने अपनी कला के जरिए  उनके गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम किया है वह अपनी इस कला के बदौलत अपने बनाई हुई कलाकृतियों को देश के कोने-कोने तक पहुंच रही हैं, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर वह पहली बार आए हैं लेकिन भारत में जितने भी बड़े मेले के उत्सव होते हैं उन सभी में वह अपनी स्टॉल लगाने के लिए जाते हैं लोग उनकी कलाकृतियों को खूब पसंद करते हैं.

 2 से 3 दिन में तैयार होती हैं मूर्ति

उन्होंने बताया कि वह पीतल की मूर्तियां बनाने का काम अपने दोकरा कला के जरिए करते हैं जिसमें विशेष तौर पर सभी काम महिलाओं के द्वारा ही किए जाते हैं जिसमें वह देवी देवताओं की मूर्तियां मे पशु पक्षियों की मूर्तियां,  जंगल के जानवर और आदिवासियों के संस्कृतियों को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि एक मूर्ति को बनाने में उनको दो से तीन दिन का समय लग जाता है जिसमें सभी काम हाथ से किए जाते हैं बिना किसी बिजली की सहायता से दिए के उजाले में यह मूर्ति तैयार की जाती हैं. उनके पास 200 से लेकर ₹10000 तक की मूर्तियां बनाई जाती है. पहले वह गीली मिट्टी से मूर्ति तैयार करते हैं  उसके बाद जब वह सूख जाती है तो उसके ऊपर मॉम चढ़ाया जाता है मॉम चढ़ाने के बाद उसके ऊपर पीतल चढ़ाया जाता है और अंतिम रूप देने के लिए उसकी तीन से चार बार गर्म किया जाता है ताकि मॉम पिंगल कर नीचे आ जाए और पीतल की मूर्ति बन जाए. ऐसे में करीब 2 से 3 दिन में एक मूर्ति तैयार की जाती है.

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पर्यटक  खूब कर रहे मूर्ति की खरीदारी

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर वह पहली बार अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी करने के लिए आए हैं लेकिन पहली बार ही उनकी कलाकृतियों को यहां पर आने वाले पर्यटकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते उड़ीसा से हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इस उत्सव पर आने के लिए उनका काफी खुशी हो रही है.