अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

0
395
International Gita Jayanti Festival
International Gita Jayanti Festival

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र :
अयोध्या में बनने वाला श्री राम मंदिर कैसा होगा देखे तस्वीरें हूबहू ऐसे ही बन रहा है श्री राम मंदिर। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भरी भीड़ होने श्री राम मंदिर को देखने वालो की।

International Gita Jayanti Festival
International Gita Jayanti Festival

हरियाणा के जिला कैथल के रहने वाले दीपक जांगड़ा ने बताया की अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव उनके स्टाल पर जायदातर लोगो को भीड़ सिर्फ श्री राम मंदिर को खरीदने वालो की है और उसके इलावा उनके स्टाल पर गोल्डन टेम्पल, श्री बद्रीनाथ मंदिर, केदारनाथ मंदिर भी बनाकर लाये है मगर सबसे जायदा डिमांड श्री राम मंदिर की हो रही है नक्काशीदार कर तैयार किया गया है. मुख्य मंदिर में गर्भ गृह, फर्श, मेहराब, रेलिंग और दरवाजे के फ्रेम को भी सजाया गया है दिया गया है।

International Gita Jayanti Festival
International Gita Jayanti Festival

अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण, श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भरोसा है कि मंदिर दिसंबर 2023 के पहले ही बनकर तैयार हो जाएगा। राम जन्मभूमि मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो भारत के उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि के पवित्र तीर्थ स्थल पर पुनः नए रूप में बनाया जा रहा हेैं।

ये भी पढ़ें : गीता शिल्प कला उद्यान से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के इतिहास में जुड़ेगा एक नया अध्याय : शांतनु

ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook