हरियाणा

Kurukshetra News: अंतरराष्ट्रीय गीता कांफ्रेंस की वेबसाइट लांच

श्रीमद् भगवद् गीता आधारित संतुलित प्रकृति एवं शुद्ध पर्यावरण विषय पर वैश्विक विद्वान करेंगे मंथन
कुवि एवं संबंधित महाविद्यालय के छात्र गीता पर बनाएंगे वीडियो
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गीता जयंती समारोह के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) के सहयोग से 05 से 07 दिसंबर, 2024 तक श्रीमद्भगवद गीता आधारित संतुलित प्रकृति एवं शुद्ध पर्यावरण विषय पर आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय गीता कांफ्रेंस की वेबसाइट को लांच किया। इस मौके पर छात्र प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पोस्टर और ब्रोशर भी जारी किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस-2024 का आयोजन करने जा रहा है।

इस कांफ्रेंस में देश व दुनिया से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भाग लेंगे व श्रीमद्भगवद गीता आधारित संतुलित प्रकृति, शुद्ध पर्यावरण विषय पर अपने विचारों को सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की वेबसाइट के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले बुद्धिजीवियों को संगोष्ठी के बारे में एक क्लिक के माध्यम से हर सूचना मिल सकेगी।

गीता इनसाइट्स चैलेंज प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेगा ईनाम

कुलपति प्रो. सोमनाथ ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के यूजी/पीजी छात्रों के लिए इस सम्मेलन के एक भाग के रूप में गीता इनसाइट्स चैलेंज नामक एक विशेष छात्र प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। यह कार्यक्रम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आॅफ लॉ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 51000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 21,000 रुपये की राशि दी जाएगी। पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक को 11,000/- रुपये दिए जाएंगे।

केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने आश्वासन दिया कि इस सम्मेलन के सुचारू आयोजन के लिए केडीबी द्वारा सभी प्रकार का समर्थन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही व्यापार वर्ग से जुड़े हुए बुद्धिजीवियों का गीता पर आधारित सत्र आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के निदेशक प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कुवि में आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन में देश-विदेश के गीता मनीषी, विद्वान व अनेक देशों के प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। सार और पेपर जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रतिभागी पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से भी प्रस्तुति दे सकते हैं।

संगोष्ठी में कुवि के 15 विभाग करेंगे भागीदारी

अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी के संयोजक प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि से 05 से 07 दिसंबर, 2024 तक श्रीमद्भगवद गीता आधारित संतुलित प्रकृति एवं शुद्ध पर्यावरण विषय पर आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय गीता कांफ्रेंस में कुवि के 15 विभाग भागीदारी करेंगे। इस संगोष्ठी में लगभग 12 तकनीकी सत्र व 2 प्लेनरी सत्र आयोजित होंगे जिसमें शिक्षक, बुद्धिजीवी, शोधार्थी व विद्धजन अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य

Rajesh

Recent Posts

Chandigarh News: डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण कैंप का किया आयोजन

Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…

8 hours ago

Chandigarh News: पंजाब के राज्यपाल ने प्रयागराज से ऐतिहासिक स्वामित्व योजना कार्यक्रम में लिया वर्चुअली भाग।

Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

9 hours ago

Chandigarh News: रोड पर बारिश के पानी की निकासी के लिए लगाए गए ढक्कन भी टूटने लगे

Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…

9 hours ago

Chandigarh News: एसडी कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब ने जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप का किया आयोजन

Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…

9 hours ago

Chandigarh News: सड़क सुरक्षा फोर्स तथा फायर ब्रिगेड की समझदारी से टला बड़ा हादसा

Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…

9 hours ago

Chandigarh News: मार्बल मार्केट में लगी आग से चार दुकानें जली

Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…

9 hours ago