Aaj Samaj (आज समाज),International Girl Child Day,पानीपत: आर्य बाल भारती परिसर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। इसके मुख्य अतिथि विधालय के प्रधान रणदीप आर्य ने रहे हैं। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक रहे। अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि ने महिला इस सुंदर सृष्टि के संचालन का आधार होती है और एक स्वस्थ और शिक्षित बालिका ही स्वस्थ समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। इसी के दृष्टिगत केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बालिका उत्थान और महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है, जिससे बालिकाओं की शिक्षा तक बेहतर पहुंच हो सके।
वेद विश्व के सबसे प्राचीन ग्रंथ
आर्य ने कहा कि वेद विश्व के सबसे प्राचीन ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि मैंने वेदों को पढ़ा है, वेदों के श्लोक उच्चतर और शुद्ध तर सता के प्रकाश पुंज की तरह मेरे मन में उतर गए हैं जो मुझे सरल और सादा जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर कक्षा 9 वीं की छात्रा चाहत कादियान और उनके पिता नरेंद्र कादियान तथा उनकी मां मोनिका ने भी अध्यापक अभिभावक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। चाहत ने बताया की वह डॉक्टर बनना चाहती है। एक बार उनके पिता नरेंद्र बहुत बीमार हो गए थे, उसने तभी एमबीबीएस डॉक्टर बन के लोगों की सेवा करने का संकल्प लें लिया था। रामकिशन प्रधान शक्ति नगर ने बताया कि उनके तीन बच्चे प्राथमिक कक्षाओं में इस विद्यालय में पढ़ते है और यहां अध्यापकों के पढ़ाने का तरीका अन्य विद्यालयों से बेहतर है।