International Girl Child Day : गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

0
213
महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी दिलाते स्वास्थ्य कर्मी मुकेश चौहान।
महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी दिलाते स्वास्थ्य कर्मी मुकेश चौहान।

Aaj Samaj (आज समाज), International Girl Child Day , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान व सोनू ने सामूहिक रूप से की । इस अवसर पर सरपंच अलका यादव मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रही ।

महिलाओं को दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ

उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान व सोनू ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को बताया कि यह दिन विश्व में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य एवम करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। बालिका दिवस के मौके पर दुनियाभर की महिलाओं को उनके अधिकार और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जाता है । उन्होंने बताया कि हमें बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए, बेटियों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए ।

हमें सरकार के मिशन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को सार्थक करते हुए बेटियों को पढ़ने के लिए पूरा अवसर देना चाहिए । हमें बेटियों के लालन-पालन के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए । इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सरपंच अलका यादव, शुभवंती आंगनबाड़ी वर्कर, पुष्पा आंगनबाड़ी वर्कर, राजबाला आंगनबाड़ी वर्कर, शर्मिला हैल्पर, सविता, पूनम, शर्मिला, पूजा, राजेश आदि ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही ।

यह भी पढ़े  : Lal Dora Liberation Campaign: ग्राम पंचायतोंं एवं सराकारी विभागो की जमीनों को भी किया जाएगा चिन्हित

यह भी पढ़े  : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान

Connect With Us: Twitter Facebook