International Geeta Mahotsav : मिट्टी का वाटर बर्ड बोलता है पक्षियों की भाषा, तमिलनाडू के शिल्पकार कार्तिक

0
193
 तमिलनाडू के शिल्पकार कार्तिक
 तमिलनाडू के शिल्पकार कार्तिक
  • पहली बार पहुंंचे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में, बच्चों के लिए मिट्टी से हाथ के खिलौने लाए बनाकर

Aaj Samaj (आज समाज), International Geeta Mahotsav, कुरुक्षेत्र,21 दिसंबर, इशिका ठाकुर:

मिट्टी का वाटर बर्ड बोलता है पक्षियों की भाषा, तमिलनाडू के शिल्पकार कार्तिक पहली बार पहुंंचे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में, बच्चों के लिए मिट्टी से हाथ के खिलौने लाए बनाकर।

मिट्टी का वाटर बर्ड पक्षियों की भाषा बोलता है। जी हां मिट्टी से हाथ के खिलौने बनाने वाले शिल्पकार कार्तिक ने बेजान मिट्टी के खिलौने में पानी डालकर पक्षी की आवाज सुनाकर सबको हैरत मेंं डाल दिया। इस प्रकार के खिलौनों को पुश्तों से तैयार कर रहे है। इस महोत्सव में पहली बार शिल्पकार कार्तिक को एनजैडसीसी की तरफ से आमंत्रित किया गया है।

तमिलनाडू के शिल्पकार कार्तिक ने कहा कि इस मिट्टी के खिलौने में थोडा सा पानी डालकर जब मुंह से हवा छोडी जाती है तो वह खिलौना पक्षियों की आवाज निकालता है। इस खिलौने की कीमत महज 50 रुपए रखी गई है। वो कहते है कि उन्हें पहली बार महोत्सव में गीता के उपदेश स्थली कुरुक्षेत्र में आने का अवसर मिला है और ब्रह्मसरोवर का मनोहर दृश्य उनके मन को भा गया है। इस महोत्सव में पहले दिन से ही पर्यटक उनके खिलौनों को काफी पसंद कर रहे है। उनकों उम्मीद है कि उनका पहला अनुभव बहुत अच्छा साबित होगा। इस महोत्सव में प्रशासन की तरफ से भी शिल्पकारों के लिए अच्छे प्रबंध किए गए है।