International Geeta Mahotsav: तैयारी को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों व सामाजिक संगठनों की बैठक

0
158
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • 22 व 23 को आईटीआई में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
  • सेमिनार, गीता यज्ञ व पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, दीपोत्सव तथा नगर शोभायात्रा का होगा आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), International Geeta Mahotsav, नीरज कौशिक, नारनौल :
गीता के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस बार स्थानीय आईटीआई बॉयज के मैदान में 22 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। इस संबंध में आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला के विभिन्न अधिकारियों व सामाजिक संगठनों की बैठक ली तथा इस कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की।

डीसी ने कहा कि महाभारत में कुरुक्षेत्र की धरा पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश आज के युग में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। हरियाणा सरकार के प्रयासों से आज गीता का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में हो रहा है। विश्व के कई देशों में इस महान ग्रंथ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गीता पर आधारित सेमिनार, गीता यज्ञ, गीता पूजन, दीपोत्सव तथा नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में जिला की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की मुख्य भूमिका रहेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि दोनों ही दिन आईटीआई के प्रांगण में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह की ओर से प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इन प्रदर्शनी में आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा। प्रदर्शनी में मोटे अनाज को लेकर भी स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉल लगाई जाएंगी। इस दौरान न केवल मोटे अनाज के फायदों के बारे में बताया जाएगा बल्कि उनसे बने उत्पाद का स्वाद चखने का भी मौका मिलेगा।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल शुरू करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर सभी अधिकारी पूरे उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने नगर शोभायात्रा के संबंध में भी रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस), एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, डीएसपी जितेंद्र कुमार तथा नगराधीश डा. मंगल सेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : International Gita Mahotsav: गौ रक्षा के लिए गुजरात से आई महिलाओं ने पंचगव्य को बनाया स्वयं रोजगार

यह भी पढ़ें  :Former Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal : लेमरिक्टेक यूनिवर्सिटी पंजाब ने खिलाड़ियों के नया मंच प्रदान किया सुखबीर बादल

Connect With Us: Twitter Facebook