अनिल कौशिक को अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल में दिया जाएगा हरियाणा आईकॉन अवार्ड

0
203
International Festival Haryana Icon Award to Anil Kaushik
International Festival Haryana Icon Award to Anil Kaushik

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ निवासी प्रसिद्ध रंगकर्मी व टीवी कलाकार अनिल कौशिक को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हरियाण आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनको यह सम्मान फिफा द्वारा करनाल में आयोजित छठे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्म स्टार फिरोज खान (अर्जुन) निदेशक पंकज मल्होत्रा, अखिलेंद्र मिश्रा, तभीमा भट्टाचार्य, मेघना मलिक व यशपाल शर्मा द्वारा 19 मार्च को पंडित चिरंजीलाल सभागार में प्रदान किया जाएगा।

यह अवार्ड प्राप्त करने वाले अनिल कौशिक पहले रंगकर्मी

किसी भी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हरियाणा आईकॉन आवार्ड प्राप्त करने वाले अनिल कौशिक पहले रंगगर्मी है। कौशिक अपने जमाने के प्रसिद्ध धाराविक टिपू सुल्तान, मिस्टर सीएम में अभिनय करने के साथ-साथ टेली फिल्म पहल, हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है, में अहम किरदार निभाए। उल्लेखनीय है कि हरियाण में रंगमंच को पहचान दिलाने में भी इनका विशेष योगदान है। इनके द्वारा निर्देषित एवं अभिनीत नाटकों ने अनेक बार राष्ट्र स्तर पर अवार्ड प्राप्त किए हैं। स्मरण रहे कि हरियाणा कला परिषद के निर्देशक एवं हरियाणा सरकार में राज्य सांस्कृतिक नोडल अधिकारी के रूप में हरियाणा की संस्कृति को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तरी पहचान दिलाने के लिए इन्हें गवर्नर अवार्ड के साथ-साथ अनेक अवार्ड देकर भारत व राज्य सरकार सम्मानित कर चुकी है। 15 से 19 मार्च तक फिफा द्वारा करनाल में आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 200 से भी अधिक देशों की फिल्में प्रदर्शन के लिए आएंगी।

यह भी पढ़ें :  जिला उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

ये भी पढ़ें :  PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के मांड्या में रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की बरसात

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook