ड्रोन के जरिये कर रहे थे हेरोइन की तस्करी, गिरोह का मुखिया पांच किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार
Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन : प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तरनतारन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उसकी आपूर्ति करता था। तरनतारन पुलिस ने 5 किलो हेरोइन समेत गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रश्पाल सिंह के रूप में हुई है, जो तरनतारन के गांव भाई लद्धू का निवासी है। हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसका मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है।
पाकिस्तानी तस्करों से सीधे संपर्क में था आरोपी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि उक्त आरोपी पाकिस्तान आधारित तस्करों के सीधे संपर्क में था और सरहद पार से मादक पदार्थों की खेप प्राप्त कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि जांच में पता चला है कि पाकिस्तान आधारित तस्कर सरहद पार से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।
केस में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में और संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की संभावना है। आॅपरेशन का विवरण साझा करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तरनतारन अभिमन्यु राणा ने बताया कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ ने आॅपरेशन चलाया और गांव भाई लद्धू के क्षेत्र से 5 किलो हेरोइन के साथ रश्पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने कहा कि सप्लायरों, डीलरों और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के साथ-साथ गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा अब तक खरीदे गए नशे की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस
ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड