International Drug Racket Busted अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 40 करोड़ की 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद

0
379
Gujarat Police Reached Ludhiana in Heroin Case
Gujarat Police Reached Ludhiana in Heroin Case

International Drug Racket Busted अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 40 करोड़ की 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद

आज समाज डिजिटल,  नई दिल्ली: 

International Drug Racket Busted : पुलिस स्पेशल सेल ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की। सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर आरोपियों के पास से 40 करोड़ की 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों में गिरोह के दो प्रमुख सदस्य शामिल हैं।

म्यांमार से लाई जा रही थी भारत

जानकारी के अनुसार यह गिरोह म्यांमार से मादक पदार्थ मणिपुर के रास्ते इंडिया में लाता था। आरोपियों द्वारा देश के अन्य राज्यों में इस ड्रग्स को बड़े अलग तरीके से छिपाकर पहुंचाया जाता था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी जो काबू किए गए हैं।

उनकी पहचान नाजिर और दिनेश सिंह के रूप में की गई है। वे भारत में नशा सप्लाई करने का कार्य करते थे और इसके बदले में मोटी रकम वसूलते थे। (International Drug Racket Busted) फिलहाल स्पेशल सेल न आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल