Aaj Samaj (आज समाज), International Drug De-Addiction Day, करनाल,24 जून, इशिका ठाकुर
करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में 26 जून को करीब प्रात: 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

इस दौरान राज्यपाल जिला नागरिक अस्पताल स्थित मॉडल नशा मुक्ति केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे और नशा मुक्ति केंद्र का लाभ ले रहे मरीजों से मुलाकात भी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर करनाल एसडीएम अनुभव मेहता और सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त निदेशक नवदीप सिंह ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों व मनोचिकित्सकों को आमंत्रित किया

इस दौरान एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि नशा आज विकट समस्या बनकर हम सबके सामने खड़ा है। इसके लिए युवाओं को इस राज्य स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम से जोडऩे तथा युवाओं की सहभागिता इस कार्यक्रम में सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों, नेहरु युवा केन्द्र तथा खेल विभाग की जिम्मेदारी लगाई गई है। नशा मुक्ति विषय पर उपस्थितजनों का ज्ञानवर्धन हो इसके लिए भी कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों व मनोचिकित्सकों को आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इससे पूर्व करनाल एसडीएम अनुभव मेहता ने जिला सचिवालय के सभागार में कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी सुभाष, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़, नेहरू युवा केन्द्र से जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग, उप सिविल सर्जन डॉ. सिम्मी कपूर, सचिव रेडक्रॉस कुलबीर मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Patna High Court ने व्यापार मंडल प्रबंध समिति के लिए चुनाव दिशानिर्देशों के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज की

यह भी पढ़ें : BJP and Congress Party: SYL के मुद्दे पर भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी की राजनीति एक समान है – अनुराग ढांढा

Connect With Us: Twitter Facebook