Aaj Samaj (आज समाज), International Drug De-Addiction Day, करनाल,26 जून, इशिका ठाकुर:
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में राज्य स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्यातिथि तथा हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जिला नागरिक अस्पताल स्थित मॉडल नशा मुक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया और नशा मुक्ति केंद्र में लाभ ले रहे मरीजों से बात की। राज्यपाल ने मरीजों को फलों की टोकरी भी भेंट की। उन्होंने नशा छोडऩे के लिए मरीजों को प्रोत्साहित किया।
इसके उपरांत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में पहुंचे और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्येक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम में यमुनानगर से आये थियेटर ग्रुप के 7 कलाकारों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से नशा छोडऩे बारे अपील की ।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेषज्ञों ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। कार्यक्रम में नशा छोडकर मुख्य धारा में वापिस लोटने वाले डॉ अभिमन्यु ने अपनी नशे की आदतों से हुए नुकसान को लेकर मंच के माध्यम से अपनी आपबीती सांझा की।
नशे करने का इसका मुख्य कारण तनाव तथा अकेलापन है
कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में बोलते हुए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नशा मुक्ति पर आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रशसनिक अधिकारियों को बधाई दी। नशा एक वैश्विक बीमारी की तरह फैलता जा रहा है। नशे की गिरफ्त में न केवल पंजाब, हरियाणा ही नही बल्कि इस समस्या से पूरी दुनिया जूझ रही है। उन्होंने कहा कि नशे करने का इसका मुख्य कारण तनाव तथा अकेलापन है। राज्यपाल ने कहानी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि नशा बुरी संगत से भी फैलता है।
उन्होंने कहा कि जिस घर मे महिला का सम्मान होता है वह घर अच्छा रहता है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशे के खिलाफ भारत सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों गुजरात में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये थी। केंद्र सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब वह नागरिक अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में निरीक्षण करने गए तो वहां उन्हें एक भी महिला नशे की आदी नहीं मिली यह बेहद खुशी की बात है।
20 जून 2023 तक प्रदेश में कुल 105 मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए
हरियाणा राज्य ने मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए सोसाइटी की स्थापना की है। इस सोसाइटी के लिए 1 करोड़ रुपये का वार्षिक अनुदान भी दिया गया है। इसमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया था। 15 अगस्त 2022 को 4 और नए जिले इस अभियान में जोडें गए हैं, जिसमें करनाल जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि 20 जून 2023 तक प्रदेश में कुल 105 मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं।
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उसके सकारात्मक परिणाम आए इसके लिए राज्य की सरकारों को भी इसके सकारात्मक कार्य करना चाहिए। उन्होंने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि नशे की रोकथाम के लिए समाज तथा सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर समाज में परिवर्तन लाना चाहिए।
नशे के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए और जो भी व्यक्ति मादक पदार्थों का व्यापार करता है उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। स्कूल कॉलेज में नशे के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि जिस देश के युवा नशे का शिकार होंगे वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता यदि देश के विकास के लिए युवाओं का नशे से दूर होना बेहद जरूरी है। जिस देश का वातावरण शुद्ध होगा वह देश हमेशा आगे बढ़ता है।
करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि सभी को नशा मुक्ति के लिए कार्य करना चाहिए। हमारे प्रयास से किसी का जीवन सुधर सकता है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार, जिला उपायुक्त अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम अनुभव मेहता, केसीजीएमसी के निदेशक डॉ. जगदीश दुरेजा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, सिविल सर्जन रेणु चावला, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सिम्मी कपूर, मेडिकल आफिसर डॉ. मनन गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चैधरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, जिला रेडक्रॉस के सचिव कुलबीर मलिक, जिला युवा अधिकारी रेणु सिलग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Online Fraud Case : ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार