26 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस : डीसी प्रदीप दहिया

0
485
kaithal dc pradeepdahiya
kaithal dc pradeepdahiya

कैथल (मनोज वर्मा)। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। गत वर्ष की भांति खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला के सक्रिय युवा क्लबों में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों व अवैध तस्करी के उन्मूलन हेतू जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंडल टयोंठा व ढुंढवा में विचार गोष्ठी की जाएगी तथा युवाओं को शपथ भी दिलवाई जाएगी। ग्रामीण विकास मंडल गुहणा व बालू में विशेष कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। भागल, जाखौली व बात्ता में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।