International Day Of Persons With Disabilities के उपलक्ष में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा संचालित चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड प्रोजेक्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

0
166
International Day Of Persons With Disabilities
  • इस मौके पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी कराई 

Aaj Samaj (आज समाज),International Day Of Persons With Disabilities, पानीपत : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में सेक्टर 13 17 स्थित हुमाना ऑफिस में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा संचालित चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड प्रोजेक्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच करवाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिविल अस्पताल डीईआईसी टीम से डॉक्टर सोनल राणा रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग बच्चों द्वारा अतिथि को पौधा देकर किया गया। प्रोजेक्ट हेड ज्योतिष कुमार द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का महत्व एवं संस्था के दिव्यांग बच्चों के स्पेशल प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। डॉक्टर सोनल ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी दी एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। डॉक्टर ने बताया सिविल अस्पताल में आरबीएसके  कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं। डॉ सोनल  ने संस्था के कार्य की सराहना की।

 

 

International Day Of Persons With Disabilities

 

 

बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अभिभावकों को बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों को शिक्षा संबंधित एक्टिविटी किट उपहार स्वरूप दिए गए। संस्था सलाहकार सुधा झा ने बताया कि सर्वे के बाद इन बच्चों को स्वास्थ्य जांच, शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र  एवं लगातार काउंसलिंग में संस्था द्वारा मदद किया जा रहा है। इन बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, कुछ बच्चों को खानपुर पीजीआई, कल्पना चावला हॉस्पिटल करनाल इलाज के लिए ले  जाया गया। ब्लाइंड बच्चों का आंखों में ऑपरेशन में मदद,कानों से नहीं सुनने वाले बच्चों के लिए उनका जांच एवं थेरेपी में मदद, पैर हाथ से दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल जूते लगवाने इन सब कार्यों में संस्था द्वारा सरकारी अस्पताल के माध्यम से मदद किया जा रहा है। इसके साथ ही जरूरी उपकरण दिलाने इन सब चीजों में संस्था मदद कर रही है।

 

 

International Day Of Persons With Disabilities

 

 

पानीपत के 20 विभिन्न क्षेत्रों में 80 से ज्यादा बच्चों तक पहुंचा गया

संस्था सदस्य बस्ता मारडी ने बताया की संस्था द्वारा बच्चों के लिए पानीपत में कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है। अभी इस प्रयास के माध्यम से संस्था द्वारा वर्तमान में पानीपत के 20 विभिन्न क्षेत्रों में 80 से ज्यादा बच्चों तक पहुंचा गया है। कुछ दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने भी अपना अनुभव साझा किया किस प्रकार संस्था के प्रयास से बच्चों को अब सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में बच्चे एवं उनके अभिभावक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साथ ही संस्था से बस्ता मारडी, ज्योतिष कुमार, सुधा झा, शाहिना, गीता, दीपक, अनिल एवं सहयोगी समिति से रोशन प्रधान, मोना शर्मा, सोमनाथ विका, शकुंतला, ओमप्रकाश, राजेंद्र वर्मा, कांता देवी, एडवोकेट कोमल, सुमन सिंह उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook