- इस मौके पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी कराई
Aaj Samaj (आज समाज),International Day Of Persons With Disabilities, पानीपत : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में सेक्टर 13 17 स्थित हुमाना ऑफिस में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा संचालित चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड प्रोजेक्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच करवाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिविल अस्पताल डीईआईसी टीम से डॉक्टर सोनल राणा रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग बच्चों द्वारा अतिथि को पौधा देकर किया गया। प्रोजेक्ट हेड ज्योतिष कुमार द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का महत्व एवं संस्था के दिव्यांग बच्चों के स्पेशल प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। डॉक्टर सोनल ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी दी एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। डॉक्टर ने बताया सिविल अस्पताल में आरबीएसके कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं। डॉ सोनल ने संस्था के कार्य की सराहना की।
बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अभिभावकों को बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों को शिक्षा संबंधित एक्टिविटी किट उपहार स्वरूप दिए गए। संस्था सलाहकार सुधा झा ने बताया कि सर्वे के बाद इन बच्चों को स्वास्थ्य जांच, शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं लगातार काउंसलिंग में संस्था द्वारा मदद किया जा रहा है। इन बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, कुछ बच्चों को खानपुर पीजीआई, कल्पना चावला हॉस्पिटल करनाल इलाज के लिए ले जाया गया। ब्लाइंड बच्चों का आंखों में ऑपरेशन में मदद,कानों से नहीं सुनने वाले बच्चों के लिए उनका जांच एवं थेरेपी में मदद, पैर हाथ से दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल जूते लगवाने इन सब कार्यों में संस्था द्वारा सरकारी अस्पताल के माध्यम से मदद किया जा रहा है। इसके साथ ही जरूरी उपकरण दिलाने इन सब चीजों में संस्था मदद कर रही है।
पानीपत के 20 विभिन्न क्षेत्रों में 80 से ज्यादा बच्चों तक पहुंचा गया
संस्था सदस्य बस्ता मारडी ने बताया की संस्था द्वारा बच्चों के लिए पानीपत में कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है। अभी इस प्रयास के माध्यम से संस्था द्वारा वर्तमान में पानीपत के 20 विभिन्न क्षेत्रों में 80 से ज्यादा बच्चों तक पहुंचा गया है। कुछ दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने भी अपना अनुभव साझा किया किस प्रकार संस्था के प्रयास से बच्चों को अब सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में बच्चे एवं उनके अभिभावक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साथ ही संस्था से बस्ता मारडी, ज्योतिष कुमार, सुधा झा, शाहिना, गीता, दीपक, अनिल एवं सहयोगी समिति से रोशन प्रधान, मोना शर्मा, सोमनाथ विका, शकुंतला, ओमप्रकाश, राजेंद्र वर्मा, कांता देवी, एडवोकेट कोमल, सुमन सिंह उपस्थित रहे।
- Congress Calls I.N.D.I.A Meeting: चुनाव परिणामों में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने छह दिसंबर को बुलाई ‘इंडिया’ की बैठक
- Election Vote Counting Trends: रुझानों में राजस्थान में बीजेपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
- Assembly-Elections 2023 Results: एग्जिट पोल के हिसाब से राज्यों की स्थिति
Connect With Us: Twitter Facebook