नशीली दवाओं के खिलाफ मनेगा दिवस

0
337
ban on liquor smuggling
ban on liquor smuggling

चंडीगढ़, 23 जून। हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 26 जून 2021 को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा। इस दिन युवाओं को आनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विश्वभर में प्रतिवर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इस दिन नशे के खिलाफ विशेषकर युवा वर्ग में चेतना फैलाई जाती है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रमों को आयोजित करने पर रोक लगाई है, इसलिए शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को सोशल मीडिया से संदेश भेजकर, बैनर-होर्डिंग आदि माध्यमों से समाज को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूक करें। लोगों को नशे के अवैध उत्पादन और उनके सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाने तथा इसकी अवैध तस्करी और इससे जुड़े खतरों के बारे में लोगों को अवगत कराना है।