Piet College Panipat : 21 और 22 को होगी कंप्‍यूटेशनल इंटेलीजेंस एवं मैथेमेटिकल एप्‍लीकेशंस पर अंतरराष्‍ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस

0
110
  • पाइट में होगी कॉन्‍फ्रेंस, एआइसीटीई से मिली स्‍वीकृति, टेलर एंड फ्रांसिस ग्रुप पेपर को पब्लिश करेगा
Aaj Samaj (आज समाज),Piet College Panipat पानीपत :  कंप्‍यूटेशनल इंटेलीजेंस एवं मैथेमेटिकल एप्‍लीकेशंस पर 21 एवं 22 दिसंबर को पाइट कॉलेज में अंतरराष्‍ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस होगी। भारत के साथ दूसरे देशों के रिसर्चर भी इस कॉन्‍फ्रेंस में अपने शोध पत्र पढ़ेंगे। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्‍नीकल एजुकेशन (एआइसीटीई) की ओर से होने जा रही इस कॉन्‍फ्रेंस में दुनिया किस तरह तेजी से बदल रही है, कंप्‍यूटर विज्ञान से क्‍या कुछ होने वाला है, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स तकनीक में क्‍या हो रहा है, भविष्‍य की तकनीक क्‍या-क्‍या होंगी, इसके बारे में रिसर्च पेपर रखे जाएंगे। इन्‍हीं रिसर्च पेपर के आधार पर ही भविष्‍य की टेक्‍नॉलोजी सामने आती है।

यह कॉन्‍फ्रेंस एक तरह से नई दुनिया का खाका खींचने जा रही है

पाइट के निदेशक डॉ.जेएस सैनी ने बताया कि माइक्रो मशीन, बैंकिंग, क्‍लाउड बेस वर्चुअल रियलिटी, साइबर सिक्‍योरिटी, आर्टिफि‍शल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस, एल्‍गोरिदम जैसे अनेकों विषयों पर रिसर्च पेपर की स्‍वीकृति मिल चुकी है। यह कॉन्‍फ्रेंस एक तरह से नई दुनिया का खाका खींचने जा रही है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के रिसर्चर यहां मौजूद होंगे। बता दें कि एआइसीटीई ने पाइट में आइडिया लैब के लिए ग्रांट स्‍वीकृत की थी। आइडिया लैब पर भी प्रोजेक्‍ट बनाए जा रहे हैं। बीटेक आर्टिफि‍शल इंटेलीजेंस के विभाग अध्‍यक्ष डॉ.देवेंद्र प्रसाद, आरएंडडी विभाग की अध्‍यक्ष डॉ.अंजू गांधी एवं सीएसई विभाग के अध्‍यक्ष डॉ.एससी गुप्‍ता ने बताया  कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 185 रिसर्च पेपर प्राप्‍त हुए थे। इनमें से 60 को स्‍वीकृत किया गया। इन्‍हीं में से 50 पेपर अब टेलर एंड फ्रांसिस ग्रुप की ओर से पब्लिश होंगे। पिछले एक साल से इस कॉन्‍फ्रेंस की तैयारी चल रही थी। राजस्‍थान, पंजाब, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु, मलेशिया से रिसर्चर एवं कीनोट स्‍पीकर भी पहुंचेंगे।