• 32 विद्यार्थियों ने जीते मेडल, विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित
  • हर प्रतियोगिता में आरपीएस के विद्यार्थी अग्रिम पंक्ति में: डॉ. पवित्रा राव

Aaj Samaj (आज समाज), International Commerce Olympiad, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
इंटरनेशन कॉमर्स ओलंपियाड में आरपीएस के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए दो गोल्ड सहित 32 मेंडल जीतकर विद्यालय के साथ-साथ अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव व प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस के उचित मंच के माध्यम से छात्र-छात्राएं देश-प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा समय-समय पर आयोजित होने वाली हर प्रतियोगिता में उनके विद्यार्थी अग्रिम पंक्ति में होते हैं। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि आरपीएस ग्रुप निश्चित रूप से अभिभावकों के विश्वास पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम कर रहा है।

इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के उल्ल्वल भविष्य के लिए सार्थक प्रयास है जिसमें अधिक से अधिक बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इनका लाभ उठाना चाहिए। विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि ओलंपियाड परीक्षाएं छात्रों को नियमित अभ्यास, पुनरीक्षण की आदतें विकसित करने और शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ संपर्क में रहने में मदद करती हैं। इससे न केवल उनकी नियमित पढ़ाई में लाभ होता है बल्कि उनकी समझ भी एक स्तर तक बढ़ती है।

इनका हुआ चयन

कॉमर्स विभागाध्यक्ष शिव कौशिक ने बताया कि इंटरनेशन कॉमर्स ओलंपियाड में आरपीएस की दीपिका कुमारी और मयंक ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा गोपाल यादव, सुनैना, रतेश कुमार, पवन कुमार, खुशी, केशव, देवांशु, निखिल प्रताप सिंह, अनिका अग्रवाल, मोहित तथा हिमांशु ने सिल्वर मेडल और अंजली, किरण, ऋतिका, प्रिंस, नेहा, धीर अग्रवाल, प्रियांशु यादव, मुकुल, आदित्य, आलोक, हिमांशु, आशीष कुमार, मनु देव, प्रिया, दीपांशु, अंजली, नव्य गुप्ता, सुमित कुमार ने ब्रांज मेडल जीते हैं। इस मौके पर उप प्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हैड देवेन्द्र पूनिया, डीन एलएन गौड़, विंग हैड जिले सिंह, अमित कुमार, ममता यादव, अनिता अहलावत सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें : MLA Ranjit Chautala : रणजीत चौटाला ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, BJP हिसार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह