International Coarse Grain : हकेवि में अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
192
मोटा आनाज वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते डॉ.रमेश कुमार।
मोटा आनाज वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते डॉ.रमेश कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज),International Coarse Grain, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को यूनिट के एएनओ डॉ. रमेश कुमार ने संबोधित किया।

डॉ. रमेश कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे देश में किसानों के लिए किस तरह से यह वर्ष अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने मोटा आनाज जैसे बाजरा, इत्यादि से मिलने वाले प्रोटीन, फाइबर, विटामिन बी, कैल्शियम, आयरन, जिंक आदि पोषक तत्वों की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी।

डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि इनका नियमित सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है, यह वजन एवं डायबिटीज को कंट्रोल करता है और हृदय संबंधी बीमारियों से भी निजात मिलती है। इसलिए मोटा अनाज का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन किसानों के लिए और सभी देशवासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। कार्यक्रम में एनसीसी यूनिट के डिप्टी एएनओ डॉ. नरेश कुमार के साथ 30 से अधिक एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी एएनओ डॉ. नरेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें  : District and Sessions Judge Rajneesh Bansal : सुखमय जीवन जीने व जीवन में अपने अधिकारों के लिए कानून की जानकारी होना बहुत ही जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook