International Art Exhibition : सुपर मॉम, एवरीडे मदर्स-डे व‌ आत्मनिर्भर व्यक्तित्व थीम्स ने बनाया आर्टिस्ट्स का‌ अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस बेहद खास

0
157
International Art Exhibition
International Art Exhibition

Aaj Samaj (आज समाज),International Art Exhibition, पानीपत :

मां विश्व में सब की खास।
जिसकी अपनी विशेष पहचान।।
चलिए आइए इस वर्ष 2023 का ये पल,
आर्टिस्ट के लिए बनाए बेहद खास।।
यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न कलाकारों की प्रतिभाओं को विश्व स्तर पर प्रस्तुत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस की कला प्रदर्शनी में विभिन्न स्तर के कलाकारों को भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। कलाकारों के लिए मातृ दिवस से जुड़ी विभिन्न थीम्स रखी गई। जिसमें सुपर मॉम, हर दिन मातृ दिवस, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर व्यक्तित्व, परिवार का समर्थक, जैसे अलग-अलग विषय रखे गए। कलाकारों ने अपनी रुचि अनुसार विषय का चयन कर पेंटिंग प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।

International Art Exhibition
International Art Exhibition

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभागियों का अहम योगदान रहा

वहीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभागियों का अहम योगदान रहा। कला प्रदर्शनी में पूरे भारत से लगभग 12 राज्यों के कलाकारों ने इसमें भाग लिया। सभी की चित्रकारियां ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न वेबसाइट्स पर प्रदर्शित की गई। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रदर्शनी में हर थीम से जुड़े एक-एक प्रतिभागी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

 

International Art Exhibition
International Art Exhibition

फ्यूचर आर्टिस्ट्स को इसी तरह आगे भी नया मंच प्रदान करता रहेगा

सुपर मॉम थीम में कर्नाटक से इशिता रामाप्रसाद, एवरीडे मदर्स-डे थीम पर महाराष्ट्र से रीमा गोपालकृष्णन, आत्मनिर्भर व्यक्तित्व थीम पर पंजाब से जसप्रीत मोहन सिंह, महिला सशक्तिकरण थीम पर वेस्ट बंगाल से तारकनाथ दे‌ और सपोर्टर ऑफ फैमिली थीम पर गुजरात से हीरालाल गोहिल की पेंटिंग प्रथम रही। वहीं अन्य बेस्ट चित्रकारियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर कॉन्सोलेशन प्राइज से नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस कला प्रदर्शनी में यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन की “फाउंडर डायरेक्टर कीर्ति गाबा” ने आभार व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, और कहा कि “यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन” फ्यूचर आर्टिस्ट्स को इसी तरह आगे भी नया मंच प्रदान करता रहेगा।

 

International Art Exhibition
International Art Exhibition