Intermediate Pumping Station Will Be Built In Panipat Industrial Area : 1 करोड़ 44 लाख की लागत से इंडस्ट्रियल एरिया में बनेगा इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन, विधायक प्रमोद विज ने लगवाया टेंडर

0
351
Intermediate Pumping Station Will Be Built In Panipat Industrial Area
विधायक प्रमोद विज
Aaj Samaj (आज समाज),Intermediate Pumping Station Will Be Built In Panipat Industrial Area,पानीपत : कई वर्षों से बरसात के समय पानीपत शहर के प्रमुख भागों में से एक ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास की कॉलोनी वासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता था, हाली पार्क के पास बने पंपिंग स्टेशन के बावजूद इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या रहती थी। बीते दिनों में हुई बरसात के समय विधायक प्रमोद विज ने पानीपत नगर निगम के आयुक्त के साथ क्षेत्र का दौरा करके आदेश दिया था कि क्षेत्र से जल निकासी करने हेतु उपयुक्त स्थान देख कर एक अतिरिक्त इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन बनाया जाए। विधायक के आदेशानुसार निगम अधिकारियों ने लगभग 1 करोड़ 44 लाख के पंपिंग स्टेशन बनाने हेतु टेंडर लगा दिया है। पंपिंग स्टेशन बनने से इंडस्ट्रियल एरिया, खादी कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी और इंदिरा नगर एवं आसपास के कॉलोनी वासियों को लाभ मिलेगा एवं बरसात के दिनों में जल निकासी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। टेंडर की निविदाएं अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में खोली जायेंगी एवं प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत इस कार्य का क्रियान्वयन प्रारम्भ किया जाएगा।
  • जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, 4 कॉलोनियों को मिलेगा लाभ

क्षेत्र वासियों ने जताया आभार

पंपिंग स्टेशन का टेंडर लगवाने हेतु खादी कॉलोनी एवं अन्य कॉलोनी वासियों ने विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त किया है। खादी कॉलोनीवासी  सागर महिंद्र प्रताप ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कई सालों से हम सभी समस्या का सामना कर रहे थे, लेकिन विधायक ने हमारे आग्रह पर चंद दिनों में पंपिंग स्टेशन का प्रोजेक्ट पास करा दिया इसके लिए उनका आभार है। शहर के विकास हेतु पूर्ण रूप से प्रयासरत हूँ। खादी कॉलोनी एवं इंडस्ट्रियल एरिया की यह बहुत पुरानी समस्या थी जिसका हल करना मेरा राजनीतिक धर्म है, पंपिंग स्टेशन का टेंडर लग चुका है। शीघ्र ही इसका निर्माण कराया जाएगा।