नयी दिल्ली। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शुद्ध लाभ 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में उछलकर 1,203.1 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर. दत्ता ने कहा कि यह किसी एक तिमाही में अब तक का सर्वाधिक लाभ है। इंटर ग्लोब एविएशन ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 27.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय करीब 45 प्रतिशत उछलकर 9,420 करोड़ रुपये रही।