Interim Budget 2024 Update: टैक्स स्लैब में नहीं कोई बदलाव , 7 लाख इनकम तक नहीं है कोई टैक्स

0
282
Interim Budget 2024 Update

Aaj Samaj (आज समाज), Interim Budget 2024 Update, नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट लंबा भाषण दिया। यह मोदी सरकार का अंतरिम और सीतारमण के कार्यकाल का छठा बजट है, क्योंकि अप्रैल-मई में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है।

10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन 3 गुना बढ़ा

वित्त मंत्री ने कहा, 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा, मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। सात लाख की इनकम वालों को कोई कर देय नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा, 2025-2026 तक घाटे को और कम करेंगे। राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है। 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का राजस्व आने का अनुमान है।

रक्षा खर्च में 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी

प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रक्षा खर्च में 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है और अब यह जीडीपी का 3.4 फीसदी होगा। आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा। तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

दस 10 साल में आया दोगुना एफडीआई

निर्मला सीतारमण ने कहा, 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया। यह 2005-2014 के दौरान आए एफडीआई से दोगुना था। उन्होंने कहा, हम विदेशी पार्टनर्स से बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी कर रहे हैं।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देंगे बढ़ावा

वित्त मंत्री ने बताया कि ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा। 50 साल के लिए एक लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन देंगे। लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे। 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे।

इन्फ्रास्ट्रक्चर में विकास के लिए 11.1 फीसदी ज्यादा खर्च

निर्मला सीतारमण ने कहा, अटल जी ने कहा था, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान। अब मोदी जी ने कहा- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। नए दौर की टेक्नोलॉजी और डेटा लोगों के जीवन और व्यापार में बदलाव ला रहा है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए नई योजना लाई गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर में विकास के लिए सरकार ने 11.1 फीसदी ज्यादा खर्च का प्रावधान किया है।

मध्यम वर्ग के लिए लाई जाएगी आवास योजना

निर्मला ने बताया, हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा। सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाएगी। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। पीएम आवास के तहत तीन करोड़ घर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook