Inter Zonal Volleyball Women’s Tournament में महाविद्यालय की टीम ने जीता रजत पदक

0
135
Inter Zonal Volleyball Women's Tournament
Inter Zonal Volleyball Women's Tournament
Aaj Samaj (आज समाज),Inter Zonal Volleyball Women’s Tournament, पानीपत : आर्य कॉलेज की महिला वॉलीबॉल टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर जोनल वॉलीबॉल महिला टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रजत पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। टूर्नामेंट का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के खेल परिसर में 6 से 8 अक्टूबर तक किया गया। कॉलेज प्राचार्य प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्राओं का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, सूबेदार ईशम सिंह, कोच बिजेंदर रावल व जिला वालीबॉल संघ के सचिव कंवलजीत मलिक को विशेष बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि कॉलेज का हमेशा यह प्रयास रहता है कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य कॉलेज की महिला वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसए जैन कॉलेज अम्बाला व ईश्वर सिंह महिला महाविद्यालय, पुण्डरी की टीम को हराकर रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के कोचिंग कैंप में महाविद्यालय की 6 खिलाड़ियों शिवानी, अदिति, अनु, तनु राठी, मोनिका व ट्विंकल का चयन हुआ है। इस अवसर पर प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल, अनूप गुलिया, लोकेंद्र शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।