ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल 2023 की मेजबानी करेगा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

0
205
Inter University Netball (Women) competition will be organized from 15 to 18 February
Inter University Netball (Women) competition will be organized from 15 to 18 February

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आगामी 15 से 18 फरवरी 2023 के बीच ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल (महिला) 2023 टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है।

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की 70 से अधिक टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस आयोजन को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के स्तर पर ऑल इंडिया लेवल का यह आयोजन हमारे लिए अहम है और इसके माध्यम से विश्वविद्यालय में इस तरह के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का मार्ग प्रशस्त होगा।

15 से 18 फरवरी के बीच इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल (महिला) प्रतियोगिता का होगा आयोजन

विश्वविद्यालय की खेल परिषद् के सचिव डॉ. संदीप ढुल ने बताया कि एआईयू के माध्यम से आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 600 से अधिक महिला खिलाड़ियों के एकत्र होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट है जिसके लिए विश्वविद्यालय के खेल परिसर को तैयार किया गया है। डॉ. संदीप ढुल ने बताया कि 4 जनवरी 2023 तक चली पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद इस प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु विभिन्न विश्वविद्यालयों की 70 टीमों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता आगामी 15 से 18 फरवरी के बीच हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में सफलतापूर्वक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : मन की बात के जरिए मोदी ने दिया देश के नाम बड़ा संदेश : आजाद सिंह

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत

ये भी पढ़ें : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook