संजीव कौशिक, रोहतक।
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में एकल नृत्य (पुरुष), पंजाबी कविता पाठ, संस्कृत श्लोक उच्चारण, हरियाणवी समूह नृत्य में तीसरा स्थान अर्जित किया। आज कॉलेज प्रांगण में कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज की कल्चरल कमेटी के सभी सदस्यों के सानिध्य में विद्यार्थियों की अथक मेहनत से ही यह संभव हो पाया है।

Inter Regional Youth Festival

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में हार जीत, उतार चढ़ाव आते रहते है लेकिन प्रतिभागी को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में मिले प्रमाण पत्र विधार्थी जीवन में उनके शैक्षणिक सफर में भी सहायक होते है। इसलिए उनको शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहिए।
इस मौके पर डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉ कपिल कौशिक,तपेंद्र कौशिक, डॉ गीता शर्मा, डॉ सुदेश शर्मा, डॉ सीमा शर्मा,सुमन शर्मा,निधि शर्मा,शिवानीआदि मौजूद रहे।

Inter Regional Youth Festival

Read Also : Bharat Bandh Today LIVE ट्रेड यूनियनों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किया आह्वान

Connect With Us: Twitter Facebook