Inter-House Kabaddi Match : आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय कबड्डी मैच का आयोजन

0
176
Inter-House Kabaddi Match
  • टैगोर सदन प्रथम, गांधी सदन दूसरे व सुभाष सदन तीसरे स्थान पर रहा
Aaj Samaj (आज समाज),Inter-House Kabaddi Match,पानीपत : स्थानीय आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल में पिछले दो दिन से चल रहे अंतर्सदनीय कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका पूनम शर्मा ने निभाई। यह मैच नीटू फौर की देखरेख में हुआ। अंतिम दौर में फाइनल में गांधी सदन तथा टैगोर सदन उभर कर सामने आए। प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग, प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा, उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा, मुख्य अतिथि पूनम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व टॉस करके मैच शुरू करवाया। शिक्षा मनुष्य को अपने भावी जीवन की आधारशिला रखने का अवसर प्रदान करती है।

खेलों से मन मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ रहता है

शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभागी बने रहना, लक्ष्य को हासिल करने में मार्ग को आसान करती है। बच्चों ने जीत हासिल करने हेतु जी जान लगाई। खिलाड़ी मानो कोई प्रदीप नरवाल, कोई राहुल चौधरी, कोई रोहित कुमार तो कोई अनुज ठाकुर की तरह भूमिका अदा कर रहे थे। दर्शकों की तालियां और उत्साह खिलाडि़यों के अंदर जोश को दुगुना कर रहे थे। तालियों की गड़गड़ाहट खेल की शानदार प्रस्तुति की गवाह बन रही थी। प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने कहा कि खेलों से मन मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ रहता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी निपुण होना विद्यार्थी के जीवन में चार चांद लगा देते हैं।

खेलों में हार-जीत का कोई महत्व नहीं

खेलों में हार-जीत का कोई महत्व नहीं बल्कि आगे बढ़ने की होड़ ही विद्यार्थी के जीवन में आने वाली कठिनाइयों का मुकाबला करने की हिम्मत देती है। अंत में टैगोर सदन प्रथम स्‍थान पर रहा। गांधी सदन दूसरे व सुभाष सदन तीसरे स्‍थान पर रहा। प्रधानाचार्या, उपप्रधानाचार्या तथा मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि हार-जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। एक टीम को हरा कर ही दूसरी टीम विजयी बनती है। स्‍कूल के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी ने विजेता टीम को बधाई दी। मंच संचालन नौंवी कक्षा की प्रीत ने किया।