- भाषा पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए भाषाई प्रतियोगिताओं का आयोजन आवश्यक : डॉ. पवित्रा राव
- नियमित रूप से क्वीज में भाग लेने से सीखने और दीर्घकालिक स्मृति में होता है सुधार : डॉ. तिवारी
- अंग्रेजी क्वीज में एंड्रयू और जॉर्ज एलियट संयुक्त रूप से बनी विजेता
Aaj Samaj (आज समाज),Inter House in Middle Wing,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आरपीएस विद्यालय की मिडिल विंग में इंटर हाउस अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सदनों के अनुसार विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेता टीमों को मुख्यातिथि ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की।
इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं भाषा पर मजबूत पकड़ बनाती है। भाषा प्रवीणता के अपने स्तर की जांच करने और अपनी भाषा की ताकत और कमजोरियों की पहचान करने में सहायक होती है। उन्होंने सभी बच्चों को समय-समय पर विद्यालय में आयोजित होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी विद्यार्थी की भाषाई समझ की एक छोटी और अनौपचारिक परीक्षा है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से क्वीज में भाग लेने से सीखने और दीर्घकालिक स्मृति में सुधार होता है, जिससे परीक्षण के प्रदर्शन में वृद्धि होती है।
8 राउंडों में संपन्न हुई अंग्रेजी क्वीज
विंग हैड ममता यादव ने बताया कि विद्यालय की मिडिल विंग में आयोजित अंग्रेजी प्रतियोगिता 8 राउंडों में सपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विंग के अंग्रेजी शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रत्येक टीम के विद्यार्थियों ने अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए अपने ज्ञान के कोष का भरपूर इस्तेमाल किया। निर्णायक मंडल के प्रत्येक टीम का स्कोर बताते हुए एंड्रयू और जॉर्ज एलियट दोनों टीमों को प्रथम स्थान, चार्ल्स डिकेंस को दूसरा तथा जॉन कीट्स को तीसरा स्थान मिलने की घोषणा की जिस पर उपस्थित विद्यार्थियों ने तालियों से विजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो- विजेता टीमों को सम्मानित करते स्कूल प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी व स्टाफ सदस्य।
यह भी पढ़ें : Fraud Case : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook