डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

0
364
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाउन, पानीपत में 9 मई 2022 को स्कूल के प्रांगण में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी एवं  प्राचार्य मधुर पराशर ने किया। खेल विभागाध्यक्ष बनेश एवं खेल शिक्षक  विशाल और प्रवीण ने टूर्नामेंट का पर्यवेक्षण किया।बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों आस्था, अहिंसा, शक्ति व निष्ठा सदन के अंडर 17 एवं  अंडर 19 वर्ग के लड़के और लड़कियों की 4 टीमों ने भाग लिया।

 

 

 

डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

प्रतियोगिता शैक्षिक कौशल को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम

सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेल के मैदान में बच्चे अनुशासन, संगठन, आत्मविश्वास एवं एकाग्रता जैसे गुणों को सीखते हैं। विद्यार्थियों को खेल, खेल की भावना से खेलना चाहिए। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का उत्साह और उमंग देखने योग्य था। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य मधु पराशर ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा और प्रतियोगिता का आपस में घनिष्ठ संबंध है। प्रतियोगिता शैक्षिक कौशल को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है।
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

हार जीत का उतना महत्व नहीं है जितना कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना महत्वपूर्ण

विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार जीत का उतना महत्व नहीं है जितना कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना महत्वपूर्ण है। इस आयोजन में चार सदनों में से प्रत्येक की दो टीमों ने भाग लिया। खेल दो चरणों में खेला गया। अंडर 17 आस्था हाउस व निष्ठा हाउस के बीच खेला गया। जिसमें निष्ठा हाउस ने आस्था हाउस को 4 के मुकाबले 8 अंक से हराया। अंडर 17 में ही अहिंसा हाउस और शक्ति हाउस के बीच खेला गया जिसमें शक्ति हाउस ने अहिंसा को 8 अंक के मुकाबले 12 अंक से हराया।

प्रतियोगिता में लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया

अंडर-19 का मुकाबला अहिंसा हाउस और निष्ठा हाउस के मध्य हुआ जिसमें निष्ठा हाउस ने अहिंसा हाउस को 8 के मुकाबले 18 अंक से हराया जिसमें आर्यन धोनचक ने सबसे ज्यादा 10 अंक लिए। इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। लड़कियों में अहिंसा और शक्ति हाउस के मध्य मुकाबला हुआ। अहिंसा हाउस ने शक्ति हाउस को 4 अंक के मुकाबले आठ से हराया।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook