Inter College Wushu Competition At Sports Complex Of KUK : 65 किलोग्राम भार वर्ग में बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र सौरब ने रजत पदक प्राप्त किया

0
277
Inter College Wushu Competition At Sports Complex Of KUK
Aaj Samaj (आज समाज),Inter College Wushu Competition At Sports Complex Of KUK, पानीपत : स्थानीय आई.बी.(पी.जी) महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पदक जीतकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इंटर कॉलेज वुशू प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 06 फरवरी 2024 को हुआ। इसमें महाविद्यालय की वुशू टीम ने भाग लिया तथा लड़कों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र सौरब ने रजत पदक प्राप्त किया। डॉ. राजेश ने बताया कि सौरब अभी यूनिवर्सिटी की तरफ से लगने वाले कैंप में भी हिस्सा लेगा। इस प्रकार अच्छा प्रदर्शन करके महाविद्यालय लौटने पर विजेता छात्र को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग तथा उप प्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा ने सम्मानित किया व बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. सोनिया, प्रो. अजय पाल, प्रो. सुरेंद्र व सेवादार मदन मौजूद रहे।